Bihar: तेज प्रताप ने पिता लालू यादव के साथ मोबाइल में देखा वीडियो, की JP आंदोलन पर चर्चा
[ad_1]
पटना. पिछले कुछ समय से अपने परिवार से रूठे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की नाराजगी और शिकायत अपने पिता लालू यादव (Lalu Yadav) से हुई बातचीत के बाद दूर हो गई है. तेज प्रताप पिछले दो दिन से लालू यादव के आसपास रह रहे हैं. उनसे बातचीत कर रहे हैं, उनके साथ वीडियो भी देख रहे हैं. बुधवार को तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने पिता लालू यादव के साथ बैठकर मोबाइल पर वीडियो देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो संपूर्ण क्रांति के दौर का है. वीडियो देखते हुए लालू यादव तेज प्रताप को अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बता रहे थे कि किस तरह से उन्होंने संपूर्ण क्रांति में अपनी भूमिका निभाई थी.
तेज प्रताप ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज पिताजी के साथ उनके संघर्षों के दिन जे.पी आंदोलन पर चर्चा हुई जिसमें पिताजी ने बताया किस प्रकार उन्होंने किसानों, छात्रों की आवाज को बुलंद करने का काम किया था. पिताजी ने बताया यहां आजादी मिलती नहीं, छीनी जाती है. अंग्रेजों से हो, पूंजीपतियों से हो या फिर देश की जुल्मी सरकार से हो.’
आज पिताजी के साथ उनके संघर्षों के दिन जेपी आंदोलन पर चर्चा हुई जिसमें पिताजी ने बताया किस प्रकार उन्होंने किसानों छात्रों की आवाज को बुलंद करने का काम किया था और पिताजी ने बताया यहां आजादी मिलती नहीं छीनी जाती है अंग्रेजों से हो पूंजीपतियों से हो या फिर देश की जुल्मी सरकार से हो pic.twitter.com/0dJNo7j9Gq
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 26, 2021
पिता लालू यादव से लंबी बातचीत के बाद तेज प्रताप की दूर हुई शिकायत
दरअसल दो दिन पहले आरजेडी से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि लालू यादव ने राबड़ी आवास के स्टाफ और परिवार के लोगों से तेज प्रताप के मुद्दे पर अलग-अलग बात की थी. इसके बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को बुलाया और उनके साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बैठ कर बातचीत की. सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप ने पिता के सामने अपनी व्यथा और दिल की भड़ास निकाल दी थी. उन्होंने कहा कि आपके जाने के बाद मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. न पार्टी से संबंधित बातों को बताया जाता है और ना ही घर में होने वाले किसी भी कार्यक्रम की जानकारी दी जाती है.
सूत्रों के मुताबिक आरजेडी अध्यक्ष ने तेज प्रताप की बातों को काफी ध्यान से सुना और इसके बाद जिसने उनके साथ गड़बड़ी की है, उनको एक-एक कर बुलाकर फटकार लगाई थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link