18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में कल शिरकत करेंगे PM, कोरोना सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा
[ad_1]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बृहस्पतिवार को 18वें आसियान भारत सम्मेलन (18th ASEAN-india Summit) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिरकत करेंगे. पीएम मोदी इस सम्मेल में ब्रुनेई के सुल्तान (Sultan of Brunei) हसनल बोलकिया के आमंत्रण पर में हिस्सा लेंगे. इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी, कोविड-19 व स्वास्थ्य, व्यापार, शिक्षा व संपर्क सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान बताया गया था कि डिजिटल माध्यम से होने वाले इस सम्मेलन में आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष व सरकारों के मुखिया भाग लेंगे. यह सम्मेलन प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जो आसियान व भारत को शीर्ष स्तर पर संवाद का मौका प्रदान करता है. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल नवंबर में 17वें आसियान सम्मेलन में हिस्सा लिया था. इस बार वह नौवें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
वर्ष 2022 आसियान-भारत संबंधों के 30 वर्षों का गवाह बनेगा
आसियान-भारत साझेदारी साझा भौगोलिक, ऐतिहासिक और सभ्यता के मजबूत आधारों पर आधारित है. आसियान समूह शुरू से भारत की ‘एक्ट इस्ट नीति’ और हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर व्यापक दृष्टिकोण का मूल केंद्र रहा है. वर्ष 2022 आसियान-भारत संबंधों के 30 वर्षों का गवाह बनेगा.
पीएम मोदी ने 16वें पूर्वी एशिया सम्मेलन हिस्सा लिया
बुधवार को पीएम मोदी ने 16वें पूर्वी एशिया सम्मेलन हिस्सा लिया. पीएम मोदी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से भारत की लड़ाई और कोरोना बाद रिकवरी में आत्मनिर्भर भारत का जिक्र किया. इसके अलावा सम्मेल में आतंकवाद, हिन्द प्रशांत क्षेत्र को लेकर भी चर्चा हुई.
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में चर्चा की. पीएम ने कोरोना से निपटने में भारत की भूमिका बताई. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था और पर्यावरण में बेहतर संतुलन पर जोर दिया. पीएम ने हिन्द प्रशांत में आसियान की केंद्रीयता पर जोर दिया
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link