BJP का मिशन उत्तराखंड : 3 दिसंबर को देहरादून आ सकते हैं PM मोदी, प्रेसिडेंट भी करेंगे देवभूमि दौरा
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड में चुनावी माहौल और हलचलें दिसंबर के महीने में अपने चरम पर पहुंचने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पिछले दौरों के साथ ही अपने चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद कर चुकी भाजपा देहरादून में पीएम मोदी की एक बड़ी रैली का आयोजन करने जा रही है. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी 3 दिसंबर को देहरादून आ सकते हैं और एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. इसके अलावा, 28 और 29 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी देवभूमि के दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
राष्ट्रपति कोविंद हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे और विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे. इसके बाद हरिद्वार स्थित शांंति कुंज भी कोविंद जाएंगे. 28 और 29 नवंबर को राष्ट्रपति के दौरे के बाद दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है. उत्तराखंड के गैरसैंण में विधानसभा का शीतकालीन सत्र होना है और उससे पहले दोनों शीर्ष नेताओं के दौरों को बीजेपी बेहद महत्वपूर्ण मान रही है.
कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ मैनेजमेंट
उत्तराखंड चुनाव के मद्देनज़र भाजपा का चुनाव प्रचार और चुनाव प्रबंधन ज़ोरों पर चल रहा है. पार्टी की इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के प्रमुख प्रहलाद जोशी ने प्रदेश के तमाम नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और ’60 पार’ के लक्ष्य को लेकर चुनाव अभियान की समीक्षा की. इस बैठक में सीएम धामी समेत पार्टी के कई पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत राज्य सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत, धनसिंह रावत और बिशन सिंह चुफाल के अलावा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे.
धामी ने पंचायतों के लिए किए बड़े ऐलान
दूसरी ओर, गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने गृह ज़िले के रुद्रपुर पहुंचे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की. धामी ने ‘सबकी योजना सबका विकास’ नारे के तहत पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की और उनके लिए बड़ी सौगातें दीं. पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री का दर्जा देने का बड़ा ऐलान किया. वहीं चुनाव प्रचार और वोट साधने की रणनीति के तहत वाटा चौक का नाम बदलकर आंबेडकर चौक रखने की घोषणा भी की.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: PM Narendra Modi Rally, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand BJP, Uttarakhand news, Uttarakhand politics
[ad_2]
Source link