Rising Uttarakhand : सियासत के पहाड़े से लेकर अध्यात्म के अखाड़े तक, देवभूमि की खास महफिल
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड राइज़िंग स्टेट के तौर पर उभर रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पिछले दौरे पर कह चुके हैं कि अगला दशक उत्तराखंड राज्य के नाम होगा. राज्य की ताज़ा हलचलों के बीच उत्तराखंड के उदय की चर्चा अपने आप में सार्थक हो जाती है. उत्तराखंड में चार धाम यात्रा हाल में संपन्न हुई है और 2022 के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव से पहले बन रहे माहौल के बीच न्यूज़18 ने उत्तराखंड के पूरे परिदृश्य पर एक विशेष चर्चा का आयोजन किया है. देहरादून में जीएमएस रोड स्थित वायसराय ग्रैंड में गुरुवार शाम इस चर्चा संवाद में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही तमाम दिग्गज शिरकत करेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड की राजनीति में अपने आखिरी दांव को लेकर इस उत्तराखंड संवाद में उपस्थित होंगे. इसके बाद सियासत पर चर्चा करने के लिए राज्य के दिग्गज नेताओं में से बीजेपी के अजय भट्ट, अनिल बलूनी, मदन कौशिक समेत राज्य सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत व सुबोध उनियाल मौजूद रहेंगे. कांग्रेस नेताओं में से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शिरकत करेंगे तो आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे कर्नल अजय कोठियाल भी मौजूद रहेंगे.
बात भी, बहस भी, लोककला भी
देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में धर्म, अध्यात्म से जुड़े हालिया राजनीतिक परिदृश्य पर बातचीत करने के लिए महामंडलेश्वर कैलाशानन्द गिरि और स्वामी चिदानंद मुनि महाराज उपस्थित रहेंगे. महिला नेताओं में तीनों प्रमुख पार्टियों से नेहा जोशी, गरिमा दसौनी और उमा सिसोदिया कार्यक्रम में बातचीत करेंगी. हरक सिंह और प्रीतम सिंह के बीच एक बहस का भी आयोजन होगा. इसके अलावा राज्य के प्रसिद्ध गायक ज़ुबिन नौटियाल कार्यक्रम में अपनी बात और प्रस्तुति देंगे तो लोक कलाओं का भी आयोजन किया जाएगा.
उत्तराखंड के विकास और लक्ष्य को लेकर होने जा रहे इस बड़े संवाद से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए लगातार न्यूज़18 के साथ जुड़े रहिए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: News18 UP Uttarakhand, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand news, Uttarakhand politics
[ad_2]
Source link