Breaking News: दिल्ली में लॉकडाउन लगाने को तैयार- वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट से बोली AAP सरकार
[ad_1]
अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी इलाकों में भी लॉकडाउन की जरूरत है.
Lockdown in Delhi: अरविंद केजरीवाल सरकार ने वायु प्रदूषण (Air Pollution) की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट को दिए अपने हलफनामे में कहा, ‘दिल्ली सरकार स्थानीय उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए पूर्ण लॉकडाउन जैसे कदम उठाने के लिए तैयार है. हालांकि, ऐसा कदम तभी सार्थक होगा, अगर इसे पड़ोसी राज्यों के एनसीआर क्षेत्रों में लागू किया जाता है.’
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह वायु प्रदूषण (Air Pollution) की रोकथाम के लिए पूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown in Delhi) जैसे कदम उठाने के लिए तैयार है. हालांकि इसके साथ ही उसने कहा कि इसका असर सीमित ही होगा. अरविंद केजरीवाल सरकार (Arivnd Kejriwal) ने अपने हलफनामे में कहा है कि दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी इलाकों में भी लॉकडाउन की जरूरत है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अंतर्गत आते हैं.
केजरीवाल सरकार ने अपने हलफनामे में कहा, ‘दिल्ली सरकार स्थानीय उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए पूर्ण लॉकडाउन जैसे कदम उठाने के लिए तैयार है. हालांकि, ऐसा कदम तभी सार्थक होगा, अगर इसे पड़ोसी राज्यों के एनसीआर क्षेत्रों में लागू किया जाता है. दिल्ली के कॉम्पैक्ट आकार को देखते हुए लॉकडाउन का वायु गुणवत्ता पर सीमित प्रभाव होगा.
दिल्ली सरकार ने कहा, ‘हम इस कदम पर विचार करने के लिए तैयार हैं. अगर भारत सरकार या राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा पूरे एनसीआर के लिए यह अनिवार्य किया जाता है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link