कर्नल पटनायक ने किया जनरल बिपिन रावत को नम आखों से याद, खोले जीवन के कई राज!
[ad_1]
देहरादून. सीडीएस बिपिन रावत की मौत की खबर से उनसे जुड़ हर शख्स परेशान है. उनके नजदीकी रहे कई लोग अब भी उनको याद करके व्यथित हो रहे हैं. सीडीएस बिपिन रावत को जानने वाले ऐसे ही एक शख्स हैं कर्नल दिलीप पटनायक. रिटायरमेन्ट के बाद देहरादून में रह रहे पटनायक के पास बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत से जुड़ी कई यादें हैं.
बहुत ऊंची सोच के थे बिपिन
कर्नल पटनायक बताते हैं कि जब बिपिन रावत मेजर हुआ करते थे, तब उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, आर्मी हेड क्वार्टर दिल्ली में थे. मैं उनके पिता के साथ डयूटी में था इसलिए उनके घर आना जाना था. बिपिन मेरे साथ काफी घुले मिले थे. कई बार मीटिंग में मिलते थे. वो चाहे बटालियन का अफसर हो या जवान सबको जानते थे. उनकी सोच बहुत ऊंची थी, उनका कहना था कि सुनो सबको, लेकिन वो करो, जो आपको सही लगे इसलिए देश के सीडीएस बने. उनकी पत्नी मधुलिका मेरी पत्नी तपसी पटनायक की अच्छी दोस्त थीं.
सेना का एडवांसमेंट बिपिन की देन
उन्होंने आगे बताया कि जो पलटन उनके पिता ने कमांड की, उसी पलटन को बिपिन रावत ने भी कमांड किया. जनरल बिपिन रावत का यही सोचना था कि हमारा भारत सबसे ऊपर आए और तकनीक का सेना में इस्तेमाल होना चाहिए. एक जवान की वर्दी से लेकर उनका रहना, खाना पीना, रहन सहन हर एक चीज़ के बारे में उनके मन में जो था और वही उन्होंने किया. आज जो फौज में जो तकनीक है, एडवांसमेंट है, वो बिपिन रावत की देन है.
गौरतलब है कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस दौरान उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी उनके साथ थीं. हादसे में पति पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गई.
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bipin Rawat, Cds bipin rawat, Cds bipin rawat death, Dehradun Latest News
[ad_2]
Source link