राष्ट्रीय

पाकिस्तानी संगठन ISI और LTTE ने रची CDS हेलिकॉप्टर क्रैश की साजिश! रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने जताया शक

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया. वह 63 साल के थे. सीडीएस का हेलिकॉप्टर क्रैश कैसा हुआ इसकी जांच की जाएगी. हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच से पहले भारतीय सेना में 35 साल तक सेवा करने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने बड़ा दावा किया है. रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत का कहना है कि तमिलनाडु में सीडीएस के हेलिकॉप्टर का क्रैश होना LTTE की रणनीति का हिस्सा हो सकता है. उन्होंने कहा कि तमिल ईलम के लिबरेशन टाइगर्स (LTTE) का कैडर आईईडी बम प्लांट करने में एक्सपर्ट है और इस समूह के पास बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं जो इस वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने कहा कि जिस इलाके में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ वह पूरा LTTE का गढ़ है. उस इलाके के कई आम लोग भी LTTE समर्थक हैं. बतौर कमांडो इंस्ट्रक्टर LTTE के साथ मुठभेड़ कर चुके सुधीर सांवत का कहना है कि जिस तरह से सीडीएस का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है यह LTTE के स्टाइल से मिलता है.

आईएसआई का भी हो सकता है हाथ
उन्होंने कहा कि तमिल ईलम के लिबरेशन टाइगर्स (LTTE) लंबे समय से भारतीय सेना और भारत से नाराज है. सेना ने LTTE के नेटवर्क को तोड़कर रख दिया था. इसलिए इस साजिश में LTTE के बचे हुए लोग और पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी ISI का हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर क्रैश को ISI और LTTE ने इसको मिलकर अंजाम दिया होगा.

बड़े कैडर की नहीं है जरूरत
ब्रिगेडियर सावंत आगे कहते हैं कि ‘वैसे तो हेलिकॉप्टर में बम ब्लास्ट करना आसान काम नहीं है, लेकिन ये इनसाइड जॉब का काम हो सकता है. जिस तरह से हेलिकॉप्टर को क्रैश किया गया है इस तरह के हमले को अंजाम देने के लिए LTTE को किसी बड़े कैडर की जरूरत नहीं है. इसे करने के लिए सिर्फ दो लोग ही काफी हैं.’

ये भी पढ़ें :  जब बिपिन रावत ने कहा था… दो बार हेलीकॉप्टर हादसों में बच गया पता नहीं तीसरी बार क्या होगा…

LTTE ने ही शुरू किया था ह्यूमन बॉम्ब का इस्तेमाल
बातचीत में ब्रिगेडियर सावंत आगे कहते हैं, LTTE एक ऐसा आतंकी संगठन था, जिसने पहली बार मानव बम बनाया. इस आतंकी संगठन ने अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए इंसानों का इस्तेमाल किया. इंसान के शरीर पर बम लगाकर इन्होंने बड़ी-बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया.

उन्होंने कहा, अगर कोई इस बात को मानता है कि अब LTTE के पास किसी भी तरह की तकनीक, हथियार और बारूद मौजूद नहीं है तो यह बहुत बड़ी गलतफहमी है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि LTTE के पास वर्तमान में भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव के टेक्निकल सपोर्ट मौजूद है. ब्रिगेडियर सावंत ने इस बात की आशंका भी जताई की सीडीएस हेलिकॉप्टर क्रैश में LTTE समूह द्वारा छोटी दूरी पर वार करने वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया गया हो.

Tags: Bipin Rawat, Bipin Rawat Full Story, Bipin Rawat Helicopter Crash, Cds bipin rawat death, GEN Bipin Rawat Passes Away, General Bipin Rawat



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk