Congress Jaipur Rally: जयपुर में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ में राहुल गांधी का शंखनाद, सोनिया के शामिल होने पर संशय
[ad_1]
जयपुर. महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए आज जयपुर में कांग्रेस की महारैली होने जा रही है. इस मौके पर राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेंगे. महारैली के लिए राजस्थान में खास तैयारियां की गई हैं. पूरे प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बजाय राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. कांग्रेस की इस रैली को महंगाई के साथ-साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ पार्टी के बड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है.
इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों इसके लिए कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता जयपुर पहुंच चुके हैं. हालांकि इस महारैली में सोनिया गांधी शामिल होंगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है. रैली से पहले कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘महंगाई हटाओ महारैली’ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी. जयपुर में कांग्रेस ने जिस तरह से महंगाई हटाओ रैली की तैयारी की है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पार्टी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.
रैली के लिए पार्टी ने की खास तैयारियां
राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona Case in Rajasthan) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने खास तैयारियां की हैं. इस रैली में सिर्फ उन्हीं लोगों को शामिल होने की इजाजत दी जाएगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हो. साथ ही लोग मास्क लगाएं इसके लिए कुर्सियों पर पहले से ही मास्क रखें जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः-OMICRON: भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या हुई 33, क्या आने वाली है तीसरी लहर?
खुद को साबित करने की चुनौती
कांग्रेस की रैली ऐसे वक्त में हो रही है, जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) में सबसे बड़ी पार्टी की हैसियत को चुनौती मिल रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यूपीए में कांग्रेस के नेतृत्व को चुनौती दे रही है. ऐसे में रविवार को होने वाली रैली के माध्यम से कांग्रेस यह साबित करने की कोशिश करेगी कि यूपीए की नेतृत्व क्षमता कांग्रेस ही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Congress, Congress leader Rahul Gandhi, Congress leaders, Jaipur news
[ad_2]
Source link