राष्ट्रीय

मुंबई में दो दिनों के लिए धारा 144 लागू, पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

[ad_1]

नई दिल्ली. पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force, BSF) के अधिकार क्षेत्र को पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 15 से 50 किलोमीटर के दायरे तक बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं देश में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 33 मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है. जिम्बाब्वे से दिल्ली आया शख्स संक्रमित पाया गया. जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंबई में ‘ओमिक्रॉन’ की दहशत, दो दिनों के लिए धारा 144 लागू
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते मुंबई में 2 दिनों के लिए धारा 144 लागू की गई है. शहर में 11 और 12 दिसंबर को धारा 144 लागू रहेगी. इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली और प्रदर्शन पर रोक रहेगी. साथ ही आदेश का पालन ना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत मुंबई पुलिस कार्रवाई करेगी. भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक 32 मामले मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान महाराष्ट्र में हुई है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

BSF का दायरा बढ़ाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पंजाब सरकार
पंजाब सरकार ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र को पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 15 से 50 किलोमीटर के दायरे तक बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस यचिका को शुक्रवार को रजिस्ट्रार के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था और केंद्र को 28 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है जिसके बाद मामले को पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

OMICRON: भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या हुई 33
दक्षिण अफ्रीका से सबसे पहले पाए गए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉनका खतरा पूरे विश्व समेत भारत में भी बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 33 मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है. जिम्बाब्वे से दिल्ली आया शख्स संक्रमित पाया गया.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की आज जयपुर में होगी ‘महंगाई हटाओ रैली’
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल होने वाली कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ महारैली’की तैयारियां की जा रही है. इसके लिए रैली स्थल पिंकसिटी के विद्याधर नगर स्टेडियम को तैयार क‍िया जा रहा है. रविवार को सुबह 11 बजे होने वाली इस कांग्रेस की महारैली में करीब दो लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

हिंदू धर्म अपनाएंगे फिल्म निर्माता अली अकबर
फिल्म निर्माता अली अकबर ने अपनी पत्नी के साथ हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया. उन्होंने कहा है कि वे जनरल बिपिन रावत की मौत का अपमान करने वालों के चलते इस्लाम छोड़ रहे हैं. कथित रूप से कई लोगों ने जनरल रावत की मौत से जुड़ी पोस्ट पर ‘स्माइली इमोटिकॉन’ का इस्तेमाल किया था. बुधवार को तमिलनाडु के कुनूर जिले में हुए एक हादसे में सैन्य अधिकारी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश: 6 जवानों के शवों की हुई पहचान
तमिलनाडु के कुनूर जिले में हवाई दुर्घटना का शिकार हुए भारतीय वायुसेना के चार जवानों और भारतीय सेना के दो सैनिकों के शवों की पहचान हो गई है. खबर है कि शहीदों के परिजनों को शनिवार सुबह शव सौंप दिए गए हैं. इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली लाया जाएगा. फिलहाल, हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों की याद में कुंडली बॉर्डर पर बनेगा शहीद स्‍मारक
केंद्र सरकार ने किसानों की लगभग सभी मांगों पर अपनी सहमति दे दी है और इसके साथ किसान आंदोलन खत्‍म हो गया है. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में शहीद स्मारक बनाने के लिए जमीन की मांग की थी, जिस पर सरकार ने सहमति नहीं जताई है. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा अब अपने स्तर पर ही सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में शहीद स्मारक के लिए जमीन तलाश रहा है, जहां पर किसानों के लिए शहीद स्मारक बनाया जाएगा.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने पर केंद्र सतर्क, राज्यों को दिए गए खास निर्देश
केंद्र सरकार ने तीन राज्यों के आठ जिलों की तरफ ध्यान दिलाते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखें और नए मामलों के क्लस्टर पर नियंत्रण रखने के लिए जिला स्तर पर उपाय करें. राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केरल, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नगालैंड के 19 जिलों में संक्रमण दर पिछले दो हफ्तों में पांच और दस फीसदी के बीच है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

Omicron का दिल्‍ली में सामने आया दूसरा केस, जिम्बाब्वे से लौटा है शख्‍स
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है. दिल्‍ली सरकार के मुताबिक, ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका था और वह जिम्बाब्वे से आ रहा था. उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी. इससे पहले दिल्‍ली में कोरोना के नए वेरिएंट का जो केस मिला था वह तंजानियाकी यात्रा से लौटा था. वहीं, इस समय ओमिक्रॉन के दोनों मरीज दिल्‍ली के एलएनजेपी अस्‍पताल में भर्ती हैं.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

हेलिकॉप्टर से दागी जाने वाली मिसाइल SANT का सफल परीक्षण
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन और इंडियन एयरफोर्स ने हेलिकॉप्टर से दागी जाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. शनिवार को स्टैंड ऑफ एंटी टैंक मिसाइलका पोखरण रेंज में टेस्ट किया गया. डीआरडीओ ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. स्वदेश में डिजाइन व विकसित की गई इस मिसाइल को हेलिकॉप्टर से 10 किलोमीटर तक की रेंज में दागा जा सकता है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Corona, Coronavirus, Omicron, Omicron Alert, Omicron variant



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *