राष्ट्रीय

CBSE 10वीं क्लास के प्रश्नों पर विवाद, सोनिया गांधी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, माफी मांगने को कहा

[ad_1]

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के अंशों में ”लैंगिक रूढ़िवादिता” को कथित तौर पर बढ़ावा दिए जाने और ”प्रतिगामी धारणाओं” का समर्थन करने संबंधी आरोपों के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को इस मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए इस हिस्से को ना सिर्फ हटाने, बल्कि माफी भी मांगने को कहा. उन्होंने यह विषय लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया.

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रश्नपत्र पर आपत्ति जताते हुए ट्विटर का सहारा लिया. प्रियंका गांधी ने कहा, ”अविश्वसनीय. क्या हम वास्तव में बच्चों को ऐसा निरर्थक ज्ञान दे रहे हैं? स्पष्ट रूप से भाजपा सरकार महिलाओं संबंधी इन प्रतिगामी विचारों का समर्थन करती है, अन्यथा ये सीबीएसई पाठ्यक्रम में क्यों शामिल होंगे?”

राहुल गांधी ने बताया आरएसएस और भाजपा की साजिश
वहीं, राहुल गांधी ने विवादित अंशों को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह युवाओं की नैतिक शक्ति तथा भविष्य को कुचलने की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “सीबीएसई के ज्यादातर प्रश्नपत्र अब तक बहुत कठिन रहे हैं और अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में गद्यांश पूरी तरह खराब है. यह युवाओं की नैतिक शक्ति और भविष्य को कुचलने का आरएसएस-भाजपा का षड्यंत्र है.”

क्या है पूरा विवाद
दरअसल, शनिवार को आयोजित 10वीं की परीक्षा में प्रश्नपत्र में ”महिलाओं की मुक्ति ने बच्चों पर माता-पिता के अधिकार को समाप्त कर दिया” और ”अपने पति के तौर-तरीके को स्वीकार करके ही एक मां अपने से छोटों से सम्मान पा सकती है” जैसे वाक्यों के उपयोग को लेकर आपत्ति जतायी गई है.

प्रश्नपत्र के ऐसे अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इन्हें लेकर ट्विटर पर लोग सीबीएसई पर निशाना साध रहे हैं और उपयोगकर्ता हैशटैग ”सीबीएसई इनसल्टस वुमैन” (सीबीएसई ने महिलाओं का अपमान किया) का समर्थन करने का आह्वान करते दिखाई दिये.

Tags: Cbse, Rahul gandhi, Sonia Gandhi



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *