राष्ट्रीय

COP26 Summit: ‘मोदी है भारत का गहना’, ग्लासगो में भारतीयों ने गाना गाकर किया पीएम का स्वागत

[ad_1]

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP26) में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के ग्लासगो पहुंच चुके हैं. इटली (Italy) तरह यहां भी मौजूद भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जमकर स्वागत किया और उन्हें ‘भारत का गहना’ बताया. हाल ही में पीएम इटली की तीन दिवसीय यात्रा से लौटे हैं. रोम में एक कार्यक्रम के दौरान वे भारतीय समुदाय से रूबरू हुए थे, जहां उन्होंने लोगों से गुजराती में बात की थी.

शनिवार को पीएम मोदी जैसे ही ग्लासगो पहुंचे, तो उन्होंने होटल में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से बात की. इस दौरान उन्होंने वहां एक बच्चे से भी बात की. पीएम मोदी के आगमन पर लोगों ने ‘मोदी है भारत का गहना’ गाना शुरू कर दिया. जलवायु परिवर्तन पर आयोजित 26वीं कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टी या COP26 के लिए पीएम मोदी 1 और 2 नवंबर को ग्लासगो में रहेंगे.

पीएम ने 1 नवंबर को ट्वीट कर जानकारी दी, ‘ग्लासगो पहुंच गया हूं. यहां COP26 शिखर सम्मेलन में जुड़ूंगा, जहां जलवायु परिवर्तन को कम करने को लेकर विश्व के अन्य नेताओं के साथ काम करने उत्सुक हूं और इस संबंध में भारत के प्रयासों को स्पष्ट करूंगा.’ इस शिखर सम्मेलन में करीब 200 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे और 2030 तक वैश्विक उत्सर्जन में कटौती करने को लेकर चर्चा की जाएगी. पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन पर G20 नेताओं में आम सहमति, ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने पर समझौता

भाषा के अनुसार, रविवार को उद्घाटन के बाद सोमवार को दुनिया भर के नेता स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर में जमा होंगे और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के अपने देशों के प्रयासों को रेखांकित करेंगे. वेटिकन में रविवार की प्रार्थना सभा में पोप फ्रांसिस ने दुनिया के लोगों से यह प्रार्थना करने की अपील की कि दुनियाभर के नेता जलवायु में तापमान बढ़ने के साथ धरती और गरीबों की पीड़ा को समझें.

बैठक में लगभग 200 देशों के वार्ताकार 2015 के पेरिस जलवायु समझौते के बाद से लंबित मुद्दों पर चर्चा करेंगे, और इस सदी में वैश्विक तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस (2.7 फ़ारेनहाइट) से अधिक होने से रोकने के प्रयासों को तेज करने के तरीके खोजेंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk