राष्ट्रीय

Good News: हिमाचल की एक लाख महिलाओं की PMFME स्‍कीम से बदलेगी ‘किस्‍मत’, जानें कितने हजार रुपये की मिलेगी मदद

[ad_1]

शिमला. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME Scheme) से हिमाचल प्रदेश की एक लाख महिलाओं को जोड़ा जाएगा, जो कि स्वयं सहायता समूह के तहत आचार, चटनी, मुरब्बा बनाने का काम करती हैं. इसे योजना के साथ जुड़ने से महिलाओं दोहरा लाभ होगा. एक तरफ बागवानों व किसानों को उनके फलों से आचार चटनी और मुरब्बा बनेगा,तो दूसरी तरफ महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी.

यही नहीं, पीएमएफएमई (PM Micro Food Processing Enterprises Scheme Scheme)से जुड़ने का लाभ इन महिलाओं को 40-40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के तौर पर मिलेगा. इसके बाद ये महिलाएं स्वयं का बेहतर रोजगार कर अन्यों को भी नौकरी दे सकेंगी. यही नहीं, महिलाओं को पीएमएफएमई से जोड़ने के लिए उद्योग और ग्रामीण विकास विभाग को मिलकर कार्य करने का जिम्मा सौंपा गया है.

बता दें कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. अब इन प्रशिक्षित महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी. इस वक्‍त महिलाओं को दस हजार रुपये रिवाल्विंग फंड दिया जाता है जिसका वह उपयोग अपने कार्यों के लिए कर सकती हैं. इसके अलावा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए 28 हजार स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं. वहीं, इन स्वयं सहायता समूह से 2.70 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं. बता दें कि ये महिलाएं बांस से बने उत्पादों के अलावा, चील की पत्तियों से सजावटी सामान, हस्त शिल्प व हथकरघा उद्योग का कार्य रही हैं.

अब मिलेंगे 40-40 हजार रुपये
हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्‍य के स्वयं सहायता समूह की 2.70 लाख महिलाओं में से एक लाख को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत लाया जाएगा. इस योजना के तहत इन महिलाओं को 40-40 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. इस पैसे से वह मशीनों की खरीद के साथ अन्य उपयोग कर सकेंगी. जबकि महिलाओं को जो आर्थिक सहायता मिल रही है, वह रकम नहीं लौटानी होगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *