Coronavirus मुक्त हुआ अल्मोड़ा जिला, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस
[ad_1]
अल्मोड़ा में अब तक कोविड के 11,942 मामले सामने आ चुके हैं.
अल्मोड़ा के कोरोना मुक्त होने पर प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
अल्मोड़ा जिला कोरोनावायरस (Coronavirus Almora) से मुक्त हो गया है. जिले के अंतिम पांच कोरोना मरीजों के एक साथ स्वस्थ होने के साथ ही जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य हो गई है. अल्मोड़ा के कोरोना मुक्त होने पर प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. अल्मोड़ा के रानीखेत में 4 अप्रैल, 2020 को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. जिले में अभी तक कोविड-19 (Covid-19 Cases in Almora) के कुल 11,942 केस सामने आए और इस महामारी से 154 मरीजों की मौत हुई.
इस साल अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही अल्मोड़ा जिले में लगातार संक्रमित मरीज सामने आए. कई बार एक दिन में 400 से ज्यादा लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने जिले के कोविड मुक्त होने पर खुशी जाहिर की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link