राष्ट्रीय

Coronavirus: क्या सरकार सबको दूसरी डोज लगने का इंतजार करे या बूस्टर शॉट देना शुरू करे?

[ad_1]

नई दिल्ली. हाल के दिनों में स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) और गंभीर बीमारियों से पीड़ित हाई रिस्क समूहों वाले लोगों को कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की बूस्टर शॉट (Booster Shot) देने की मांग जोड़ पकड़ रही है. खबरें ये भी आईं हैं कि राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों के पास कोविड वैक्सीन (Covid-19) की खुराकों का स्टाक जमा हो गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में नेशनल कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ सुभाष सालुंखे ने कहा कि टीकाकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को ये रणनीति बनानी होगी कि लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगाई जाए और अन्य लोगों को जरूरत के हिसाब से वैक्सीन की बूस्टर शॉट भी दी जाए. सालुंखे ने कहा कि सबको कोविड की दूसरी डोज मिल जाए इसका इंतजार किए बिना बूस्टर शॉट दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए.

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता के साथ टीकाकरण कार्यक्रम में रफ्तार आई है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास वैक्सीन की उपलब्धता ने टीकाकरण के लिए वैक्सीन सप्लाई चेन को दुरूस्त करने और इसकी बेहतर योजना बनाने की सलाहियत प्रदान की है. केंद्र सरकार की ओर से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अभी तक 116.58 करोड़ वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई गई है. हालांकि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास 15.77 करोड़ वैक्सीन की खुराक अभी भी स्टाक के तौर पर उपलब्ध हैं. हालांकि सरकार की ओर से वैक्सीन की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है, लेकिन वैक्सीन लगवाने में हिचक के चलते बहुत सारे लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज नहीं ली है. यहां तक की जिन लोगों की दूसरी डोज का समय पूरा हो गया है, उन लोगों ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज अभी तक नहीं ली है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार लगातार वैक्सीन की उपलब्धता पर नजर बनाए हुए है. ताकि जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं ली, उनके लिए वैक्सीन की कोई कमी ना हो. हालांकि इन परिस्थितियों में राज्यों के पास काफी वैक्सीन बची हुई है और अगर लोगों ने दूसरी खुराक नहीं ली तो, काफी बड़ी संख्या में वैक्सीन की खुराक खराब हो सकती है. हालांकि गंभीर बीमारियों से पीड़ित और हाई रिस्क लोगों के लिए बूस्टर शॉट की मांग तेजी से जोर पकड़ रही है. ऐसे में सवाल ये है कि वैक्सीन की खुराक खराब होने दिया जाए या लोगों को बूस्टर शॉट लेने की इजाजत दी जाए?

पढ़ेंः 2020 में किसानों से ज्यादा कारोबारियों ने की आत्महत्या, NCRB के आंकड़ों से खुलासा

कोविड डाटा के मुताबिक ये संभव है कि वैक्सीन की डेली स्टाक, एक्सपायरी डेट और दूसरी खुराक लेने के लिए योग्य लोगों की संख्या पर लगातार नजर रखी जा सके. ऐसे में डॉ सालुंखे का कहना है कि केंद्र सरकार को बूस्टर शॉट से जुड़ा महत्वपूर्ण फैसला लेना चाहिए क्योंकि वैक्सीन की एक बड़ी संख्या जल्द ही एक्सपायर हो जाएगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk