Covid 19 India: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,091 नए मामले, 340 की हुई मौत
[ad_1]
नई दिल्ली. देश में कोविड-19 (Covid 19 India) के मामलों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw)की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13 हजार 91 मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 340लोगों की कोविड से मौत हो गई. मंत्रालय ने कहा कि बीते 1 दिन में 13 हजार 878 लोग डिस्चार्ज हुए. मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में कोरोना के 1 लाख 38 हजार 556 एक्टिव केस हैं. साथ ही अब तक 3 करोड़ 38 लाख 925 लोग ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड से अब तक 4 लाख 62 हजार 189 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामले पाए जाने के बाद देश में अब तक कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3 करोड़ 44 लाख 16 हजार 70मामले पाए जा चुके हैं.
वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 1 अरब 10 करोड़ 23 लाख 34 हजार 225 खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें से 57 लाख 54हजार 817 खुराक बुधवार को दी गई. कोविन पोर्टल के अनुसार कुल खुराक में से अब तक 74 करोड़ 68 लाख 57 हजार 853 खुराक पहली और 35 करोड़ 58 लाख 66 हजार 887 दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,094 नए मामले, 17 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,094 नए मामले आए और 17 मरीजों ने जान गंवाई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 66,20,423 पर पहुंच गयी और मृतकों की संख्या 1,40,447 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 982 मामले आए और 27 मरीजों की मौत हुई थी. विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों में कुल 1,976 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 64,63,932 हो गयी है और 12,410 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 97.64 प्रतिशत है. मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. राज्य में संक्रमण के सबसे अधिक 339 नए मामले मुंबई में आए. इसके साथ पुणे में 111 नए मामले आए. महाराष्ट्र के लिए कोरोना वायरस के आंकड़ें इस प्रकार हैं : कुल मामले 66,20,423, नए मामले 1,094, कुल मौत 1,40,447, नयी मौत 17, स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 64,63,932, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,410, जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या 6,35,22,546 है.
कर्नाटक में संक्रमण से नौ लोगों की मौत, 328 नये मामले
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नये मामले आए हैं और संक्रमण से और नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक कुल 29,90,856 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 38,131 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
तमिलनाडु में भी आज कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों की मौत हुई है वहीं संक्रमण के 828 नये मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी तक कुल 27,11,584 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 36,247 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
तेलंगाना में स्थिति उपरोक्त दोनों राज्यों के मुकाबले बेहतर रही और बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में महज एक मरीज की मौत हुई है. राज्य में संक्रमण के 164 नये मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,72,987 हो गयी है. राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 3,969 लोगों की मौत हुई है.
कर्नाटक सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 247 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही अभी तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 29,44,669 हो गई है. राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 8,027 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण की दर 0.27 प्रतिशत और मृत्युदर 2.74 प्रतिशत है. तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 931 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में अभी तक कुल 26,65,178 लोगों ने महामारी को हराया है. वहीं तमिलनाडु में फिलहाल कोविड-19 के 10,159 मरीजों का इलाज चल रहा है.
दिल्ली में कोविड-19 के 54 नए मामले, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
दिल्ली में कोविड के कारण अक्टूबर में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रामक रोग ने सितंबर में पांच संक्रमितों की जान ली थी. वहीं नवंबर में अबतक संक्रमण से मौत का मामला सामने नहीं आया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,40,230 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 14.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृतक संख्या 25,091 पर स्थिर है.
दिल्ली में एक दिन पहले 57,900 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में 388 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि घर में पृथक रह रहे लोगों की संख्या 164 है. इसके अलावा दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 104 पर आ गई है, जो एक दिन पहले 115 थी.
गोवा में कोविड-19 के 32 व जम्मू-कश्मीर में 165 नए मामले सामने आए
गोवा में कम से कम 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि बुधवार को एक मरीज की मौत हो गयी. वहीं, जम्मू और कश्मीर में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 165 नए मामले सामने आए.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 1,78,399 हो गयी है, जिसमें से 3,371 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को 22 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,74,734 हो गयी है और राज्य में 294 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं.
गोवा में कोविड-19 के आंकड़ें इस प्रकार हैं : संक्रमण के मामले 1,78,399, नए मामले 32, मृतकों की संख्या 3,371, संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 1,74,734, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 294, जांच किए गए नमूनों की संख्या 14,95,561 है.
वहीं, जम्मू और कश्मीर में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 165 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 333490 हो गई जबकि तीन और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4448 पर पहुंच गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में से 18 जम्मू मंडल जबकि 147 कश्मीर मंडल के हैं. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 1230 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 327812 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम हुई, केरल में 7540 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 348 नए मामले आए. हालांकि, साप्ताहिक संक्रमण दर नौ महीने बाद एक प्रतिशत के आंकड़े के नीचे चली गयी है. वहीं, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7540 नए मामले सामने आए जबकि 259 और मरीजों की मौत हुई.
आंध्र प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि संक्रमण दर नौ नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में 1.3 प्रतिशत से कम होकर 0.8 प्रतिशत हो गयी है. संक्रमण के रोज आने वाले मामले भी कम होकर 256 हो गए हैं. स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 99.20 प्रतिशत हो गयी. बुधवार को सुबह नौ बजे तक 24 घंटों में 358 मरीज संक्रमण मुक्त हुए.
आंकड़ों के अनुसार, मृत्यु दर 0.70 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों ने इस महामारी से जान गंवाई. आंध्र प्रदेश में 3,220 लोग अब भी कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं. गुंटूर जिले में सबसे अधिक 2.2 प्रतिशत साप्ताहिक संक्रमण दर है. इसके बाद पूर्व गोदावरी और विशाखापत्तनम में साप्ताहिक संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत है.
वहीं, केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7540 नए मामले सामने आए जबकि 259 और मरीजों की मौत हुई. नए मामलों के साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5034858 जबकि मृतक संख्या बढ़कर 34621 हो गई.
संक्रमण से 7841 और लोगों के स्वस्थ होने के साथ यहां ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 4922834 हो गई जबकि 70459 लोग फिलहाल उपचाराधीन है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.
विज्ञप्ति के अनुसार 259 मृतकों में से 48 मामले पिछले कुछ दिनों में हुई मौतों के हैं जबकि 211 लोगों को केंद्र और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप जारी नई गाइडलाइन के तहत की गई अपील के बाद कोरोना मृतकों में शामिल किया गया है.
ओडिशा में कोविड-19 के 387 नए मामले, चार और संक्रमितों की मौत
ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 387 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 10,44,428 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत दर्ज होने से ओडिशा में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 8,368 हो गई है. यह जानकारी यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई.
बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को मंगलवार के मुकाबले संक्रमितों की संख्या 91 अधिक रही. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को भी आधे से अधिक मामले खुर्दा जिले में दर्ज किए गए जिसमें राजधानी भुवनेश्वर स्थित है. खुर्दा जिले में 195 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि कटक में 33 नए मरीज मिले.
बुलेटिन के अनुसार, 387 नए संक्रमितों में 75 मरीजों की उम्र 18 साल से कम है. विभाग ने बताया कि खुर्दा जिले में तीन मरीजों की और अंगुल जिले में एक मरीज की मौत कोविड-19 की वजह से हुई. बुलेटिन के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,980 है . गत 24 घंटे में 461 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में अब तक 10.33 लाख मरीज महामारी को मात दे चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य के पांच जिले ऐसे हैं जहां से संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया जबकि पांच अन्य जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दस से कम है. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 2.65 करोड़ लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की एक खुराक दी जा चुकी है जबकि 1.29 करोड़ लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link