राष्ट्रीय

कोविड के खिलाफ बनी मेड इन इंडिया दवा, कुछ दिनों में मिल सकती है अप्रूवल

[ad_1]

नई दिल्ली. कोरोना रोधी टीकों के बीच अब खबर है कि जल्द की इसकी एक दवा मोलनुपिराविर (Molnupiravir) को भी अप्रूवल मिल सकती है. यह दवा मेड इन इंडिया है. कोविड रणनीति समूह के अध्यक्ष डॉ. राम विश्वकर्मा ने कहा ‘कुछ दिनों’ के भीतर अनुमति मिल सकती है. यह दवा हल्के से मध्यम कोविड संक्रमित लोगों के लिए काम आएगी. हालांकि यह बच्चों के लिए नहीं होगी. उन्होंने कहा कि फाइजर समेत कुछ अन्य दवा कंपनियों ने भी आवेदन किया है. उन्होंने कहा, दो दवाओं से फर्क पड़ेगा. जिस तरह से हम बीमारी के महामारी से स्थानिकता की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में यह दवाएं टीकाकरण से अधिक महत्वपूर्ण होंगी.

दवाओं को ‘साइंस द्वारा वायरस के ताबूत में अंतिम कील’ बताते हुए विश्वकर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मोलनुपिरवीर हमारे लिए पहले से ही उपलब्ध होगा. पांच कंपनियां दवा निर्माता के साथ वार्ता कर रही हैं. मुझे लगता है कि किसी भी दिन मंजूरी मिल जाएगी.’

क्या होगी कीमत?
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में अप्रूवल के लिए नियामक संस्थाओं के पास मोलनुपीरावीर का डेटा है. साथ ही भारत में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी भी इसको देख रही है. मेरा मानना है कि अब उन्हें तेजी से अप्रूवल मिलेगा. ऐसे में यह कहना उचित है कि अगले एक महीने में इस दवा के अप्रूवल पर फैसला हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccination: 31 दिसंबर तक सबको नहीं लग पाएगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेकिन…

उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि जब भारत सरकार इन कंपनियों से थोक में दवा खरीदेगी.  शुरू में इसका खर्च ‘2000 से 3000 या 4000 रुपये हर ट्रीटमेंट साइकल में खर्च हो सकता है. इसके बाद कीमतें 500 से 600 या 1,000 रुपये तक आ जाएंगी.’

फाइजर भी बना रही दवा
बता दें फाइजर भी ऐसी ही एक दवा पर काम कर रही है. फाइजर ने PF-07321332 नाम की इस दवा को बनाने की शुरुआत मार्च 2020 में कर दी थी, इसका रितोनाविर (एचआईवी की दवा) के संयोजन में परीक्षण चल रहा है. ये दवा प्रोटीज इन्हीबीटर कहलाती है, प्रयोगशाला में हुए परीक्षण के मुताबिक ये दवा वायरस की रेप्लीकेशन मशीनरी यानी उसके दोगुना होने वाले तंत्र को जाम कर देती है.

अगर ये दवा असल जिंदगी में भी ऐसा ही काम करती है तो इससे शुरुआती चरण में ही संक्रमण को रोकना मुमकिन हो जाएगा. अब तक कोविड गंभीर बीमारी का रूप ले लेता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk