5 करोड़ रुपये निकालने के लिए साइबर ठगों ने NRI के खाते में की 66 बार सेंधमारी, बदल डाले ये सबकुछ
[ad_1]
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Cyber Cell) ने एक बड़े जालसाजी होने से पहले ही पर्दा उठा दिया है. साइबर सेल ने दावा किया है कि अमेरिका में रह रहे एक एनआरआई (NRI) के बैंक खाते (Bank Account) में सेंधमारी से बड़ी रकम निकालने के लिए 66 बार कोशिश की गई थी. साइबर सेल के मुताबिक इस सेंधमारी में एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों ने भी साइबर ठगों का साथ दिया. साइबर सेल ने इस मामले में एचडीएफी बैंक के तीन कर्मचारियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक बैंक की महिला कर्मचारी भी शामिल है.
बता दें कि हाल ही एचडीएफसी की तरफ से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को शिकायत मिली थी कि एक एनआरआई के खाते से पैसा निकालने की कोशिश हुई है. इस बैंक खाते में सालों से लेन-देन बंद पड़ा था. एचडीएफसी बैंक द्वारा साइबर सेल को पूरी जानकारी देने के बाद जब जांच शुरू की गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए.
एचडीएफसी की तरफ से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को शिकायत मिली थी. (file photo)
5 करोड़ रुपये निकालने के लिए किया ये सब किया
हाल ही में साइबर सेल के डीसीपी बनाए गए केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक, इस सेंधमारी में 12 लोग शामिल थे. आरोपियों को पता था कि खाते में मोटी रकम है और लेन-देन सालाों से बंद है. साइबर ठगों ने बैंक कर्मियों को 10 लाख रुपये का लोभ देकर अकाउंट का चेक बुक जारी कराई. बाद में केवाईसी किया और फिर मोबाइल नंबर भी बदल दिया.’
क्यों की एचडीएफसी बैंक ने साइबर सेल से शिकायत
दरअसल, इस मामले में एचडीएफसी ने खुद साइबर सेल को शिकायत दी थी. इस शिकायत में बताया गया कि उनके बैंक में एक एनआऱआई का अकाउंट है और अकाउंट होल्डर की ओर से सालों से लेन-देन बंद है. खाते में मोटी रकम है और पिछले दिनों कुछ लोगों ने इस खाते से पैसे निकालने की कोशिश की है. दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग जगहों पर 66 बार ऑनलाइन ट्रंजेक्शन की कोशिश की कई है. खाताधारक चेक से भी चार-पांच बार पैसे निकालने की कोशिश की है लेकिन उसमें कामयाबी नहीं मिली है.
साइबर सेल ने टेक्निकल- ह्यूमन इंटेलिंजेस के जरिए दिल्ली, हरियाणा और यूपी के अलग-अलग जगहों से 12 लोगों को पकड़ा.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल और लॉकडाउन में जेल से बेल पर आए करोड़ों के चीटर क्यों हो गए अब अंडरग्राउंड?
साइबर सेल की टीम ने टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिंजेस के जरिए दिल्ली, हरियाणा और यूपी के अलग-अलग जगहों से 12 लोगों को पकड़ लिया. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपियों में से आर जायसवाल, ए सिंघल और जी शर्मा सहित अन्य को पता चल गया था कि एचडीएफसी बैंक में एक एनआऱआई का खाता है, जो सालों से डिएक्टिवेट है. खाते में लेन-देन बंद है. इन लोगों ने बैंक कर्मी को लोभ दे कर अकाउंट में कई बदलाव किए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link