साइबर अपराधियों ने सरकारी खजाने से उड़ाए 22 करोड़ रुपये, फर्जी चेक के जरिये लगाया चूना
[ad_1]
Cyber Crime in Jharkhand: साइबर अपराधियों ने फर्जी चेक के जरिये सरकारी खजाने से 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी कर ली. (सांकेतिक तस्वीर)
Cyber Crime: झारखंड में साइबर क्राइम का एक बड़ा मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने फर्जी चेक के जरिये सरकारी विभाग को 22 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है. इनमें से 9 करोड़ की रिकवरी करने में सफलता मिली है. साइबर अपराधियों ने भू-अर्जन और समाज कल्याण विभाग को निशाना बनाया.
रांची. साइबर अपराधियों के निशाने पर अब सरकारी विभाग भी आ गए हैं. साइबर क्रिमिनल्स ने फर्जी चेक के जरिये सरकारी खजाने से 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी कर ली. छानबीन के दौरान पता चला कि सरायकेला, पलामू और गुमला के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मौजूद सरकारी खातों से साइबर अपराधियों ने करोड़ों रुपये की निकासी कर ली है. जानकारी के अनुसार, इनमें से 12.60 करोड़ रुपये भू-अर्जन विभाग और बाकी की राशि कल्याण विभाग के खातों से निकाली गई है. जांच के दौरान मामले का खुलासा होने के बाद कल्याण विभाग 9 करोड़ रुपये की निकासी करने में सफल रहा. बताया जाता है कि सरकारी खजाने से इतनी बड़ी रकम निकालने वाला गुजरात निवासी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link