Dehradun: BJP की शहीद सम्मान यात्रा,1734 शहीदों के आंगन की माटी से तैयार होगा सैन्यधाम
[ad_1]
देहरादून. 15 नवम्बर से शुरू हुई ‘शहीद सम्मान यात्रा’ (Shaheed Samman Yatra) के देहरादून (Dehradun) पड़ाव के दौरान सोमवार को प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi) ने शहीद मेजर भूपेन्द्र कण्डारी, मेजर विभूति ढ़ौडियाल और नायक मोहन सिंह के आंगन से पवित्र माटी एकत्रित की. इस माटी को गुनियाल गांव में बनने वाले भव्य सैन्यधाम के निर्माण में ले जाया जाएगा.
इस मौके पर शहीद सम्मान यात्रा और सैन्यधाम निमार्ण कार्य के सूत्रधार, राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार राज्य में सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है. राज्य के अमर बलिदानी वीरों का पुण्य आशीर्वाद सैन्यधाम के कण-कण में विराजित होगी. इस के लिए राज्य के 1734 अमर शहीदों के आंगन की पवित्र माटी को सैन्यधाम के निर्माण में लगाये जाने के लिए ‘शहीद सम्मान यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि यह इस बात का प्रतीक है कि भाजपा के लिए सैनिकों का सम्मान कितना अहम और महत्वपूर्ण है.
1734 अमर शहीदों के आंगन की पवित्र माटी के कलशों को सैन्यधाम लाया जा रहा
राज्य में जारी शहीद सम्मान यात्रा के दौरान राज्यभर से 1734 अमर शहीदों के आंगन की पवित्र माटी के कलशों को सैन्यधाम में लाया जा रहा है. इस दौरान शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र और सॉल देकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मानित किया जा रहा है. सैन्य धाम की घोषणा पीएम मोदी के द्वारा की गई थी.
13 तारीख को शिलान्यास
अब तक शहीदों के आंगन से मिट्टी को देहरादून स्थित सैन्यधाम के निर्माण के लिए लाई जा रही है, जो 13 तारीख को शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य में लगाई जाएगी.
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Dehradun news, Sainik Dham, Shaheed Samman Yatra, Uttarakhand news, शहीद सम्मान यात्रा
[ad_2]
Source link