Dehradun News : पैसिफिक ग्रुप के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे, IT ने ज़ब्त किए रिकॉर्ड
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी के थाना राजपुर क्षेत्र स्थित पैसेफिक मॉल से जुड़े होटल लेमन ट्री में आयकर विभाग की टीम छापेमारी के लिए पहुंची. वहीं इनकम टैक्स की एक टीम सहस्त्रधारा रोड पर स्थित पैसिफिक गोल्फ स्टेट पर भी पहुंची और वहां भी छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि पैसिफिक ग्रुप के अलग-अलग ऑफिसों में इनकम टैक्स विभाग ने ताबड़तोड़ छापे मारे हैं, जिससे हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान इनकम टैक्स की टीम ने टैक्स चोरी से संबंधित कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
आपको बता दें कि राजपुर क्षेत्र स्थित पैसिफिक मॉल में ही ग्रुप के लेमन ट्री ऑफिस में इनकम टैक्स की टीम कंपनी से जुड़े कई दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है. बताया जा रहा है कि पैसिफिक ग्रुप के अलग-अलग कार्यालयों में इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें कार्रवाई कर टैक्स चोरी से संबंधित कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्ज़े में लेकर जांच कर रही हैं. हालांकि, किसी गड़बड़ी को लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि विभाग द्वारा नहीं की गई है.
इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने इस कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया है. सुबह ही टीम राजपुर थाने पहुंची थी और यहां से सीधे फोर्स को साथ लेकर अलग अलग स्थानों पर गई. इस मामले में बिल्डर के दफ्तर व अलग अलग ठिकानों पर तो रेड की जानकारी दी गई लेकिन अभी तक इनकम टैक्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि छापेमारी का स्वरूप और पूरा कारण क्या है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link