गुफा कला में माहिर हैं नैनीताल के डॉक्टर यशोधर मठपाल, मिल चुका है पद्मश्री पुरस्कार
[ad_1]
डॉक्टर मठपाल को 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
डॉ. यशोधर मठपाल (Yashodhar Mathpal) को साल 2006 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था.
देश के मशहूर चित्रकार, पुरातत्वविद और रॉक कला संरक्षणवादी डॉक्टर यशोधर मठपाल (Dr Yashodhar Mathpal) नैनीताल स्थित भीमताल ब्लॉक के गीताधाम क्षेत्र के निवासी हैं. वह मुख्य तौर पर भीमबेटका रॉक शेल्टर, बाड़ेछिना और केरल में गुफा कला के अध्ययन के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं. अपने काम के प्रति लगन और मेहनत की वजह से उन्हें साल 2006 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था.
साल 1983 में डॉ. मठपाल ने अपने ही आवास के नजदीक एक लोक संग्रहालय की स्थापना की थी, जिसकी देखभाल वर्तमान में उनके बेटे डॉ. सुरेश मठपाल कर रहे हैं.
यशोधर मठपाल पद्मश्री से नवाजे गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आज वह अपने किए हुए काम और स्थापित किए गए संग्रहालय को लेकर काफी चिंतित हैं. वह राज्य सरकार से उम्मीद करते हैं कि किसी तरह उनके किए गए काम और संग्रहालय को बढ़ावा मिल सके, जिससे लोगों को अपनी संस्कृति, अपने इतिहास के बारे में जानने को मिले और स्थानीय लोगों को उनके संग्रहालय के माध्यम से रोजगार प्राप्त हो सके.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link