ड्रग्स, पूल पार्टी, म्यूजिकल परफॉर्मेंस: कुछ ऐसा था क्रूज शिप पर मजे का पूरा प्लान
[ad_1]
मुंबई. मुंबई (Mumbai) के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीच समंदर में क्रूज शिप (Cruise Drugs Party) पर छापेमारी की है. इसमें एनसीबी की टीम को क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी होते हुए मिली. साथ ही बड़ी मात्रा में ड्रग्स (Drugs) भी बरामद किए गए हैं. इसमें 13 लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि इन लोगों में बॉलीवुड के एक बड़े एक्टर का बेटा भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार यह क्रूज शिप कॉर्डिलिया नामक कंपनी का है. यह शनिवार को मुंबई से गोवा जा रहा था. इसके बाद इसे 4 अक्टूबर को सुबह वापस मुंबई आना था. तीन दिन की इस लग्जरी क्रूज यात्रा में बॉलीवुड, बिजनेस और फैशन जगत के लोग शामिल थे.
#WATCH | Three women, all residents of Delhi, have been brought to Narcotics Control Bureau (NCB) office in Mumbai for questioning in connection with the raid on a rave party at a cruise off the Mumbai coast yesterday pic.twitter.com/DHfd4HL74n
— ANI (@ANI) October 3, 2021
बताया जा रहा है कि इस क्रूज शिप पर कई तरह के कार्यक्रम होने थे. ऐसे में एनसीबी के निशाने पर इसके आयोजक भी हैं. एनसीबी जल्द ही उनके भी बयान दर्ज करेगी. एक अफसर ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि इस क्रूज शिप में यात्रा के लिए 1 लाख रुपये एंट्री फीस थी.
3 दिनों में क्रूज शिप पर होने थे ये कार्यक्रम-
– क्रूज शिप की पहली यात्रा के दौरान मियामी के डीजे स्टेन कोलेव कि अलावा डीजे बुल्जआई, ब्राउनकोट और दीपेश शर्मा की म्यूजिकल परफॉर्मेंस होनी थी.
– क्रूज पर दूसरे दिन की यात्रा के दौरान दोपहर 1 बजे से लेकर 8 बजे तक फैशन टीवी की ओर से पूल पार्टी का आयोजन होना था. इस पूल पार्टी के समय आइवरी कोस्ट के डीजे राउल, भारतीय डीजे कोहरा और मोरक्कन आर्टिस्ट कायजा की परफॉर्मेंस होनी थी.
https://www.youtube.com/watch?v=nIMyBBqEY1g
– दूसरे दिन ही रात 8 बजे सभी मेहमानों के लिए शैंपेन ऑल ब्लैक पार्टी का आयोजन होना था. दूसरे दिन ही रात 10 से सुबह 7 बजे तक होश स्पेस मोशन और अन्य कलाकारों की ओर से इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोग्राम आयोजित होने वाला था.
– इसके बाद तीसरे दिन क्रूज शिप को अरब सागर होते हुए वापस सुबह मुंबई लौटना था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link