ऋषिकेश : छात्रों ने पहली बार किया रक्तदान, बोले- हर किसी को ब्लड डोनेट करना चाहिए
[ad_1]
छात्रों ने पहली बार ब्लड डोनेट किया.
रक्तदान शिविर में आईडीपीएल इंटर कॉलेज के छात्रों ने पहली बार ब्लड डोनेट किया.
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर वीरभद्र में स्थित आईडीपीएल इंटर कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए पहली बार रक्तदान किया. शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेडक्रॉस समिति द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें जौलीग्रांट अस्पताल के डॉक्टरों ने ब्लड बैंक के लिए ब्लड कैंप चलाया.
इस मौके पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान किया. खास बात यह रही कि इस रक्तदान में इंटर कॉलेज के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया. सभी छात्रों ने विश्व रक्तदान दिवस पर अपने जीवन का पहला रक्तदान किया.
रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि यह अच्छी बात है कि हमारे खून से किसी का जीवन बचाया जा सकेगा. हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link