राष्ट्रीय

Jewar Airport के चलते 20 दिसम्बर से बंद हो जाएगी बुलंदशहर जाने वाली सड़क, जानिए प्लान

[ad_1]

ग्रेटर नोएडा. जेवर (Jewar) होकर बुलंदशहर, सिकंदराबाद और उससे आगे की ओर जाने वालों के लिए सड़क की परेशानी आने वाली है. 20 दिसम्बर से जेवर-बुलंदशहर हाइवे (Jewar-Bulandshahr Highway) के करीब 4 किमी हिस्से को बंद कर दिया जाएगा. यह हिस्सा जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के क्षेत्र में आ रहा है. जिसके चलते जेवर के 12 गांवों समेत बाहर से आने वाले वाहनों को भी परेशानी होने वाली है. हालांकि आधा दर्जन से अधिक विभाग मिलकर इस रास्ते का विकल्प तलाशने में लगे हुए हैं. हाइवे का हिस्सा जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू होते ही बंद होना था. लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के शिलान्यास कार्यक्रम को देखते हुए इसे टाल दिया गया था.

नियाल ने रोड बंद करने के लिए सभी विभागों को लिखा पत्र

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) सभी संबंधित विभागों को पत्र भेजकर इस मार्ग को बंद कराने के लिए कहा है. लोक निर्माण विभाग को भी पत्र मिल चुका है. जिसके बाद 20 दिसंबर से इस जेवर-बुलंदशहर हाइवे को बंद कर दिया जाएगा. वहीं किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी जेवर से बुलंदशहर तक के लिए बंद सड़क का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है.

हाइवे बंद होने से इन्हें होगी सबसे ज्यादा परेशानी

जेवर-बुलंदशहर हाइवे 20 दिसंबर से बंद हो जाएगा. जिसके बाद बड़े वाहनों को जेवर की तरफ से साबौता कट और बुलंदशहर की तरफ से झाजर में रोक दिया जाएगा. इस दौरान हरियाणा और राजस्थान की ओर से बुलंदशहर, सिकंदराबाद आने-जाने वाले वाहन चालक और झाजर से जेवर तक इस हाइवे पर पड़ने वाले मुढरह, कलुपूरा, जौनचाना, रन्हेरा, आकलपुर, बीरमपुर, कुरैब आदि गांव के लोगों को भी हाइवे बंद होने की परेशानी उठानी पड़ेगी. वहीं इन गांवों का जेवर से सीधा संपर्क भी खत्म हो जाएगा.

UP और राजस्थान में घूम रहे हैं देश के 50 फीसद आवारा गोपशु, पढ़िए राज्य-शहरों की लिस्ट

फिलहाल इस रास्ते का कर सकते हैं इस्तेमाल

जेवर-बुलंदशहर हाइवे में पड़ने वाले अलीगढ़ के हामिदपुर से जेवर, ककोड़ के करीब 4 किमी हिस्से को 20 दिसम्बर को बंद कर दिया जाएगा. पहले हाइवे का यह हिस्सा 20 नवंबर को बंद होना था. लेकिन शिलान्यास कार्यक्रम के चलते ऐसा नहीं किया गया था. वहीं नया विकल्प खोज रहे अफसरों की मानें तो फिलहाल के लिए वाहन चालकों को जेवर से जहांगीरपुर झाजर और खुर्जा होते हुए बुलंदशहर-सिकंदराबाद और मेरठ की तरफ निकाला जाएगा.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Bulandshahr news, CM Yogi Adityanath, Jewar airport, Pm narendra modi



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *