उत्तराखंड

Uttarakhand Election: विजय दिवस पर राहुल गांधी की रैली के लिए बड़ी तैयारी, 28 को पहुंचेंगे नड्डा

[ad_1]

देहरादून. आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की एक विशाल रैली से कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी अभियान का ज़ोरदार आगाज़ करने के लिए कमर कस रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी ने सशस्त्र बलों से जुड़े परिवारों में पैठ बनाने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम की योजना बनाई है. इसी के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देहरादून पहुंच रहे हैं, जो ‘सैनिक विजय सम्मान दिवस’ के रूप में रैली करेंगे और फिर परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली के लिए कांग्रेस ने भीड़ जुटाने के मामले में भी बड़ा लक्ष्य रखा है.

साल 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में जीत की याद को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है और 50 साल पूरे होने के मौके पर यह आयोजन कांग्रेस पार्टी करने जा रही है. खबरों की मानें तो उत्तराखंड में कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व विधायकों समेत केंद्र के नेताओं को भी यह ज़िम्मेदारी दी गई है कि गांधी की रैली में उससे ज़्यादा समर्थकों की भीड़ जुटाई जाए, जितनी बीते 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जुटी थी. यह भी बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं को कार्यकर्ता स्तर तक की ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

क्या रहेगा कार्यक्रम का फोकस?
मुख्य तौर पर इस पूरे आयोजन में कांग्रेस का मुख्य फोकस सैन्य परिवारों पर ही रहेगा. बताया जा रहा है कि 1971 के य़ुद्ध में शरीक रहे पूर्व सैनिकों के साथ ही उनके परिजनों को इस कार्यक्रम के लिए विशेष तौर से शामिल किया जाने वाला है. दूसरी तरफ, बीते 8 दिसंबर को एक हवाई हादसे में काल कवलित हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भी गांधी श्रद्धांजलि देंगे. उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले से ताल्लुक रखने वाले रावत के साथ ही अन्य शहीदों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे.

jp nadda rally, rahul gandhi rally, rahul gandhi speech, rahul gandhi in uttarakhand, jp nadda, राहुल गांधी रैली, राहुल गांधी भाषण, उत्तराखंड में राहुल गांधी, 2022 Uttarakhand Assembly Elections, Uttarakhand Assembly Election, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव, उत्तराखंड चुनाव 2022, UK Polls, UK Polls 2022, UK Assembly Elections, UK Vidhan sabha chunav, Vidhan sabha Chunav 2022, UK Assembly Election News, UK Assembly Election Updates, aaj ki taza khabar, UK news, UK news live today, UK news india, UK news today hindi, उत्तराखंड ताजा समाचार, dehradun news, देहरादून समाचार

उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव अभियान का जायज़ा लेने पहुंचेंगे जेपी नड्डा.

28 को उत्तराखंड पहुंचेंगे नड्डा
समाचार एजेंसियों के हवाले से खबर आई है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे. विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए नड्डा 28 और 29 को राज्य में भाजपा के संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र से जुड़ी खास योजनाओं व तैयारियों को दिशा दे सकते हैं. गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने पिछले ही कुछ दिनों से संकल्प पत्र के लिए कवायद तेज़ की है.

बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुमाउं अंचल में कई रथ भेजे हैं, जो संकल्प पत्र के लिए लोगों का मन टटोलेंगे. इसी तरह, आज 14 दिसंबर से गढ़वाल अंचल की 41 सीटों पर जन मन जानने के लिए में भी ऐसे 40 रथ कूच करने वाले हैं. यहां से जो सुझाव मिलेंगे, उनके लिए बाद में एक विशेष समिति बनाकर फैसला किया जाएगा. इस सिलसिले में नड्डा पार्टी की कोर कमेटी की बैठक कर सकते हैं.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Rahul Gandi, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand news, Uttarakhand politics



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *