Fact Check: इन YouTube चैनल्स से रहें सावधान जो सरकारी योजनाओं के नाम पर लूट रहे पैसे
[ad_1]
नई दिल्ली. केंद्र सरकार के प्रेस इकाई ने एक वीडियो जारी कर आम लोगों से उन यूट्यूब चैनल्स के आगाह रहने की अपील की है जो केंद्र सरकार के नाम पर फर्जी जानकारियां जारी कर रहे हैं. 50 सेकंड के वीडियो में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक यूनिट ने लोगों को चेताया है. फैक्ट चेक यूनिट ने एक ट्वीट में कहा- ‘कुछ YouTube चैनल ऐसी सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हैं, जो वास्तविकता में है ही नहीं. धोखेबाजों द्वारा दुर्भावनापूर्ण इरादे से बनाई गई सामग्री के झांसे में न आएं.’
वीडियो में कुछ यूट्यूब चैनल्स जैसे – सरकारी अपडेट (Sarkari Update), योजना फॉर यू ( Yojna 4u,) सरकारी योजना (Sarkari योजना) का नाम और उदाहरण जरूर दिए हैं जिनके जरिए से सरकार के नाम पर जालसाजी को अंजाम दिया जाता है. वीडियो में कहा गया है कि यूट्यूब पर सरकार के नाम पर फर्जी स्कीमों से सावधान रहें. कई यूट्यूब चैनल्स पर यह दावा किया जाता है कि वह सरकार की विभिन्न स्कीम्स के बारे में जानकारी देते हैं लेकिन सबके झांसे में ना आएं.
Some YouTube channels provide details related to various government schemes, which do not exist in actuality.
Beware! Don’t fall for content curated by fraudsters with malicious intent.#PIBFactcheck pic.twitter.com/UKmK0V76BE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 23, 2021
पीआईबी की फैक्टचेक यूनिट ने कहा है कि कुछ यूट्यूब चैनल्स पर ऐसी सरकारी स्कीमों पर जानकारी मुहैया कराई जाती है तो असलियत में होती ही नहीं. पीआईबी द्वारा एक उदाहरण का हवाला दिया है जिसमें दावा किया गया है कि ‘प्रधानमंत्री कन्या सम्मान योजना. इस योजना के तहत केंद्र सरकार दे रही है सभी बेटियों को 2500 रुपये की धनराशि हर महीने सीधे बैंक खाते में.’ PIB ने कहा कि ऐसी जानकारियों से सावधान रहना है. फ्रॉड करने वाले गलत मकसद के साथ ऐसा करते हैं. PIB ने एक अन्य उदाहरण भी दिया जिसमें कहा गया है – ‘महिला स्वरोजगार योजना- केंद्र सरकार इस योजना के तहत दे रही है. सभी महिलाओं के खातेमें 1 लाख रुपये की नकद राशि.’ इस संदर्भ में पीआईबी ने कहा कि ऐसी किसी भी जानकारी को पहले प्राधिकारियों द्वारा पुष्ट कर लें.
इसी तरह के एक अन्य वीडियो में कथित नारी शक्ति योजना के नाम पर लोगों के बैंक अकाउंट डीटेल्स की जानकारी मांगी गई है. इस पर पीआईबी ने लोगों से आग्रह कियाहै कि वह ऐसे किसी भी वीडियो के कॉमेंट में अकाउंट नंबर या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा ना करें. सरकारी एजेंसी ने कहा कि साइबर क्रिमिनल्स जानकारी इकट्ठा कर उसका गलत इस्तेमाल करेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Fact Check, Fraud case, PIB fact Check, Youtube
[ad_2]
Source link