राष्ट्रीय

बंगाल में बाढ़ प्रभावित 4 लाख लोग निकाले गए, 1 लाख घर गिरे, ममता का केंद्र पर हमला

[ad_1]

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में दक्षिण के कई जिले इस समय बाढ़ (Flood in West Bengal) की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने शनिवार को बाढ़ ग्रस जिलों का हवाई दौरा किया. अपने दौरे के बाद उन्होंने कहा कि यह बाढ़ प्राकृतिक नहीं है बल्कि यह एक मानव निर्मित बाढ़ है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य को कठिन समय में कभी भी केंद्र की तरफ से मदद नहीं दी गई.

पश्चिम बंगाल में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. एएनआई की खबर के मुताबिक बाढ़ ग्रस्त इलाकों से में लगातार राहत बचाव कार्य जारी है और अब तक 4 लाख लोगों को इन इलाकों से निकाला जा चुका है. वहीं अचानक बाढ़ आने से करीब 1 लाख घर बर्बाद हो गए हैं.

मुख्यमंत्री बनर्जी ने झारखंड और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन यानि डीवीसी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि डीवीसी ने बंगाल को सूचित किए बिना ही बांध से 5 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ दिया जिससे दक्षिण के कई राज्य बाढ़ की चपेट में आ गए. उन्होंने कहा कि इस समय पूर्वी और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, बीरभूम, हुगली और हावड़ा समेत कई जिले गंभीर रूप से बाढ़ से प्रभावित हैं.

सीएम ने कहा कि मैं झारखंड सरकार से इस संबंध में बात करूंगी और बाढ़ की समस्या को कम करने के मिलकर एक योजना तैयार करने का आग्रह करूंगी. उन्होंने बताया कि डीवीसी, माइथॉन, पंचेत से पानी की निकासी कम कर दी गई है लेकिन अचानक पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में तेजी से पानी भर गया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

One thought on “बंगाल में बाढ़ प्रभावित 4 लाख लोग निकाले गए, 1 लाख घर गिरे, ममता का केंद्र पर हमला

  • I am really inspired together with your writing talents as well as with the structure to your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it your self? Either way stay up the excellent high quality writing, it is rare to see a nice weblog like this one today!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *