उत्तराखंड

कोहरा बढ़ाएगा यात्रियों की मुश्किलें! कैंसिल रहेंगी उत्तराखंड से यूपी से चलने वाली यह ट्रेनें

[ad_1]

शैलेंद्र सिंह नेगी/ हल्द्वानी. उत्तराखंड में कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ने लगा है. . खासकर उत्‍तराखंड (Uttarakhand) में ट्रेन सेवाओं को कैंस‍िल करना पड़ रहा है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे की ओर से उत्‍तराखंड जाने वाली कई ट्रेनों को कैंस‍िल करने का न‍िर्णय ल‍िया है. यह ट्रेनें उत्‍तराखंड और यूपी के बीच के चलने वाली प्रमुख ट्रेनें हैं. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में देश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाएगा. जिसका असर रेल और सड़क यात्रा पर पड़ना तय है. रेलवे ने अभी से कई  ट्रेनों को कैंसिल करके शॉर्ट डिस्टेंस तक चलाने का फैसला लिया है.

उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके को देशभर से जोड़ने वाली ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस पर भी कोहरे की मार पड़ चुकी है. रेलवे ने 1 दिसंबर 2021 से लेकर 28 फरवरी 2022 तक काठगोदाम/रामनगर से राजस्थान के जैसलमेर के बीच चलने वाली ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस को बंद रखने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक पूरे मैदानी इलाके में इस दौरान कोहरे की मार रहेगी. जिसके कारण कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. क्योंकि घने कोहरे के बीच ट्रेनों की स्पीड कम हो जाती है. ऐसे में उस ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है.

संपर्क क्रांति में भी कम किए गए कोच
18 अक्टूबर को आई प्राकृतिक आपदा के कारण काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बने शंटिंग नेक का एक हिस्सा बह गया था. जिसका असर काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा है. रेलवे ने काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों के कोच कम कर दिए हैं. काठगोदाम से दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति 7 दिसंबर तक अब 16 डिब्बों की जगह 12 डिब्बों से चलाई जा रही है.

यूपी से चलने वाली ट्रेन रहेंगी कैंसिल
01 दिसम्बर से 28 फरवरी, 2020 तक काठगोदाम से चलने वाली 05014/05314 काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. कानपुर अनवरगंज से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05039 कानपुर अनवरगंज-कासगंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. कासगंज से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. छपरा से 02 दिसम्बर, 2021 से 01 मार्च, 2022 तक चलने वाली 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. फर्रूखाबाद से 03 दिसम्बर, 2021 से 02 मार्च, 2022 तक चलने वाली 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. छपरा से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05117 छपरा-मथुरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. मथुरा से 01 दिसम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05118 मथुरा-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *