राष्ट्रीय

GST के इंफरोंसमेन्ट अधिकारियों ने की व्यापारी के साथ मारपीट, FIR दर्ज

[ad_1]

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां टैक्स की बाबत पूछताछ करते करते GST अफसरों ने बद्दी के एक जाने माने व्यापारी आजाद गुप्ता के साथ भंयकर मारपीट की. इस दौरान उनके हाथ में चोट भी आई है. इतना ही नहीं मारपीट के बारे में पता चलने पर उनका हाल चाल पूछने आए गुप्ता के दोस्त ने भी उसकी पिटाई की.
इस मामले में पुलिस ने जीएसटी के 4 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

जानकारी के मुताबिक, मारपीट के बाद जीएसटी के इंफरोंसमेन्ट अधिकारियों ने आजाद को बंधक भी बना लिया. जिसके बाद लोकल पुलिस को मौके पर जाकर उन्हें रिहा करवाना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने सभी पर एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि जीएसटी विभाग अभी तक इस पर कोई कार्यवाही करने की बजाय अपने गुंडागर्दी करने वाले अफसरों को बचाने में जुटा है.

व्यापारी आजाद गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझे अभी भी अलग अलग तरीके से डराया और धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें डरा धमका कर कंगाल करने तक की बात कह रहे हैं, इस वजह से वो और उनका परिवार काफी दहशत में हैं और अपनी सब चल अचल संपत्ति बेचकर कही और चले जाने की बात सोचने लगे हैं.

बता दें कि आजाद गुप्ता अपने घर में मात्र एक आमदनी करने वाले शख्स हैं. उनके पिता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, मेरे बेटे के साथ जो गुंडागर्दी हुई है उससे हमारा पूरा परिवार सदमें में है और मेरी बहू और उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय व्यापारी इस घटना के बाद गुस्से में हैं. अग्रवाल सभा बीबीएन के सदस्य राजेश जिंदल से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम व्यापारी सरकार को सालों से टैक्स देते आ रहे हैं और आगे भी सदा ही टैक्स देंगे, यदि किसी व्यापारी की तरफ टैक्स का कोई पैसा निकलता है तो वो भी हम सहर्ष देने को तैयार है पर GST के इंफरोंसमेन्ट अधिकारियों ने मारपीट करके ऐसा काम किया है जिससे व्यापारियों का अधिकारियों से भरोसा ही उठ गया है.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk