Happy Diwali 2021: देशभर में दिवाली की धूम, घर-घर जले दीप, कई जगह पटाखे फोड़ते दिखे लोग
[ad_1]
नई दिल्ली. देशभर में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार मनाया गया. कोरोना माहमारी की रफ्तार धीमी पड़ने से लोगों में त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखा गया. लोगों ने घर में दीप जलाकर रोशनी के इस पर्व का आनंद साझा किया, वहीं कई जगहों पर लोगों को पटाखे भी फोड़ते देखा गया. प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में इस बार पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन फिर भी कई जगहों पर लोग पटाखे फोड़ते दिखे. उधर अयोध्या में दिवाली के अवसर पर राम नगरी का कोना-कोना आस्था के दिव्य प्रकाश से आलोकित होता नजर आया. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत के प्रतीक इस पर्व पर सुख समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर दीपावली की शुभकामना में कहा, ‘दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. दीपावली बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है. आइए, हम सब मिलकर इस त्योहार को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं और पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्प लें.’
पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं
वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए.’
उधर उपराष्ट्रपति नायडू ने अपने संदेश में कहा कि जीवन का हर क्षण प्रकाश से आलोकित किया जाना चाहिए. उन्होंने प्रख्यात कवि नीरज की पंक्ति- ‘जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए’- का उल्लेख करते हुए देश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘आपको और आपके पूरे परिवार को दीपावली के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं.’ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश और खुशियों का यह पर्व सभी के जीवन को नई ऊर्जा, प्रकाश, स्वास्थ्य और समृद्धि से रोशन करे.’
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा, ‘मैं कामना करता हूं कि यह पवत्रि त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.’
सोनिय गांधी बोलीं- परिवार के लिए सुख-समृद्धि लाए दिवाली
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर बृहस्पतिवार को देशवासियों को शुभकामनायें दीं और सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना की. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि प्रकाश का यह पर्व भारतवर्ष के प्रत्येक परिवार के लिए सुख-समृद्धि, उन्नति-प्रगति के सुअवसर लेकर आए.’
दीपावली के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है. अपनों के बीच दिवाली हो, सबके दिलों को जोड़ने वाली हो!’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link