Haridwar News : यहां बंद होकर भी रोजगार देती है गंगा मैया, किस्मत से लोग होते हैं मालामाल
[ad_1]
Uttarakhand News : धर्मनगरी हरिद्वार की तकबरीन पूरी अर्थव्यवस्था गंगा मैया पर निर्भर (River Based Economy) है. वैसे तो साल भर मोक्षदायिनी गंगा निरंतर बहते हुए अपने भक्तों का कल्याण करती है, लेकिन साल में एक बार गंगा बंदी (Ganga Bandi) होती है. इस दौरान बहुत कम संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं. हालांकि दिलचस्प बात यह है कि ये सालाना गंगा बंदी भी यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होती है. एक वर्ग का रोज़गार छिनता है, तो दूसरे वर्ग को मिल भी जाता है. हरिद्वार से पुलकित शुक्ला की रिपोर्ट.
[ad_2]
Source link