राष्ट्रीय

Shri Ram Mandir Ayodhya: केजरीवाल ने क‍िए रामलला के दर्शन, बुजुर्गों को करवाएंगे अयोध्‍या की फ्री यात्रा

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर स‍ियासत तेज हो गई है. ऐसे में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी यूपी व‍िधानसभा चुनाव में अपना दमखम द‍िखाने में जुटी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के वर‍िष्‍ठ नेता लगातार अयोध्‍या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने में पीछे नहीं द‍िख रहे हैं. द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज राम लला के दर्शन क‍िए और भगवान श्रीराम से आर्शिवाद प्राप्‍त क‍िया.

सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दर्शन के बाद ट्वीट क‍िया क‍ि ‘भगवान श्री राम की पवित्र जन्मस्थली अयोध्या नगरी में श्री रामलला के भव्य दर्शन कर आशीर्वाद लिया. हनुमानगढ़ी में श्री बजरंग बली के दर्शन भी किए.
भगवान श्री रामचंद्र जी की आराधना कर सभी देशवासियों के स्वस्थ जीवन एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.
जय श्री राम.

उन्‍होंने मीड‍िया से बात करते हुए कहा कि मैं बहुत छोटा-सा आदमी हूं, लेकिन भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे जो कुछ भी मिला है, मेरे पास जो भी क्षमता है, मेरे पास जो भी साधन है, जो भी ताकत है, उस सबको मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को रामलला के दर्शन करवाने में इस्तेमाल करूंगा. हम सब चलेंगे रामलला के दर्शन करने.

हमने भी अंशदान दिया लेकिन दान ऐसा होना चाहिए कि दायां हाथ दे तो बाएं हाथ को पता ना चले. द‍िल्‍ली सरकार, अरव‍िंद केजरीवाल, मनीष स‍िसोद‍िया,आम आदमी पार्टी, श्रीराम मंद‍िर अयोध्‍या, संजय स‍िंह, यूपी व‍िधानसभा चुनाव, द‍िल्‍ली समाचार, Delhi Government, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, AAP, UP Assembly Election, Sanjay Singh, Aam Aadmi Party, Shri Ram Mandir Ayodhya, Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

हमने भी अंशदान दिया लेकिन दान ऐसा होना चाहिए कि दायां हाथ दे तो बाएं हाथ को पता ना चले.

ये भी पढ़ें: Shri Ram Mandir Ayodhya: द‍िवाली से पहले सीएम अरव‍िंद केजरीवाल करेंगे रामलला के दर्शन, 26 को जाएंगे अयोध्‍या 

अरविंद केजरीवाल ने दान द‍िए जाने के सवाल पर कहा क‍ि दान बताया नहीं जाता! “हमने भी अंशदान दिया लेकिन दान ऐसा होना चाहिए कि दायां हाथ दे तो बाएं हाथ को पता ना चले.

उन्‍होंने कहा क‍ि द‍िल्‍ली सरकार बुजुर्गों को अयोध्या की मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाएगी. अब दिल्लीवाले फ्री में राम जन्म भूमि अयोध्या आकर दर्शन कर पाएंगे. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि आम आदमी पार्टी की सरकार यूपी में बनने पर सभी उत्‍तर प्रदेशवासियों को भी मुफ्त में अयोध्‍या (Ayodhya) की तीर्थ यात्रा करवाएंगे.

द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने आज राम लला के दर्शन क‍िए और भगवान श्रीराम से आर्शिवाद प्राप्‍त क‍िया.द‍िल्‍ली सरकार, अरव‍िंद केजरीवाल, मनीष स‍िसोद‍िया,आम आदमी पार्टी, श्रीराम मंद‍िर अयोध्‍या, संजय स‍िंह, यूपी व‍िधानसभा चुनाव, द‍िल्‍ली समाचार, Delhi Government, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, AAP, UP Assembly Election, Sanjay Singh, Aam Aadmi Party, Shri Ram Mandir Ayodhya, Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने आज राम लला के दर्शन क‍िए और भगवान श्रीराम से आर्शिवाद प्राप्‍त क‍िया.

बताते चलें क‍ि इससे पहले ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया (Manish Sisodia) और सांसद संजय सिंह के बाद अब पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक भी भगवान श्रीराम के दर्शन कर आर्शिवाद ले चुके हैं. आज भी सांसद संजय स‍िंह सीएम केजरीवाल के साथ भगवान श्रीराम के दर्शन करने पहुंचे थे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *