उत्तराखंड

थलीसैंण से देहरादून लौट रहे हेल्थ मिनिस्टर की कार का एक्सीडेंट, कैसे बाल-बाल बचे धनसिंह रावत?

[ad_1]

देहरादून/थलीसैंण. उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एक सड़क हादसे में बाल बाल बचे और उन्हें मामूली चोटें आना बताया जा रहा है. यह सड़क हादसा तब हुआ जब रावत कुछ कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद थलीसैंण से देहरादून लौट रहे थे. जो वाहन हादसे का शिकार हुआ, उसमें रावत के साथ ही स्टेट कॉपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन मातवर सिंह रावत और पौड़ी स्थित ज़िला कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेंद्र रावत एवं अन्य भी मौजूद थे. बताया गया है कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन वाहन बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुआ. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन कर रावत से उनके हाल चाल भी जाने.

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट कर मंगलवार शाम को बताया कि थलीसैंण से लौटते हुए यह वाहन हादसे का शिकार हुआ. पाला पड़ने के कारण हुए इस हादसे के कुछ ही देर बाद रावत दूसरे वाहन से देहरादून के लिए रवाना हो गए, लेकिन सड़क हादसा चर्चा में आ गया. खबरों के मुताबिक बुआखाल से रामनगर के बीच नेशनल हाईवे पर लट्ठीगाड़ नाम की जगह पर हुई इस दुर्घटना में रावत इसलिए बाल बाल बचे क्योंकि एक कार पलट गई थी और सड़क के दोनों तरफ खाई होना बताया गया है. हादसे के बाद पौड़ी के डीएम के हवाले से सूचनाएं आईं कि रावत सहित सभी लोग सुरक्षित हैं.

सीएम धामी ने लिये हाल चाल
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे की सूचना मिलने के बाद फोन पर धनसिंह रावत से बातचीत की और उनका कुशल क्षेम पूछा. बाद में धामी ने मंगलवार रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर यह सूचना साझा करते हुए कहा कि रावत को हल्की चोटें ज़रूर आई हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों के कॉन्क्लेव में शामिल होने के बाद मंगलवार शाम को धामी वाराणसी से देहरादून लौट रहे थे.

रावत ने किया कई प्रोजेक्टों का शुभारंभ
उत्तराखंड के स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को थलीसैंण स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन को जनता को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड जैसी जांचों के लिए इलकों के मरीज़ों और गर्भवतियों को अब 100 किलोमीटर दूर श्रीनगर, पौड़ी या सतपुली नहीं जाना पड़ेगा. डॉ. रावत ने राजकीय महाविद्यालय में इंटरनेट सेवा का शुभारंभ भी किया. उन्होंने अन्य कई विकास कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रमों में भी शिरकत की.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Car accident, Dhan singh rawat, Uttarakhand Government, Uttarakhand news



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *