शादी में मां-बाप से दुल्हन को मिला गिफ्ट दहेज नहीं- केरल HC का बड़ा फैसला
[ad_1]
कोच्चि. केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने कहा है कि शादी के समय दुल्हन को उसके माता-पिता द्वारा उपहार में दिए गए गिफ्ट दहेज निषेध अधिनियम, 1961 के दायरे में दहेज नहीं माना जा सकता है. सिंगल जज की बेंच ने एक याचिका पर विचार करते हुए यह बात कही. कोल्लम जिला (Kollam) दहेज निषेध अधिकारी द्वारा जारी आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका पर अदालत ने सुनवाई की. जिला दहेज निषेध अधिकारी ने दुल्हन के माता-पिता द्वारा दुल्हन को उपहार में दिए गए गहने वापस करने का आदेश दिया था. कानून के अनुसार, दुल्हन के माता-पिता द्वारा उनकी इच्छा से गिफ्ट में दिए गए सोने के आभूषण दहेज के अंतर्गत नहीं आते हैं. याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि दहेज निषेध अधिकारी के पास इसमें हस्तक्षेप करने या आदेश जारी करने का कोई अधिकार नहीं है.
जज जस्टिस एमआर अनीता ने दहेज निषेध अधिकारी के आदेश को खारिज कर दिया क्योंकि यह स्पष्ट नहीं था कि क्या अधिकारी ने जांच की थी. साथ ही यह भी पुष्टि नहीं थी कि आभूषण दहेज के तौर पर मिले थे या नहीं. महिला ने मांग की कि उसे शादी के लिए मिले 55 सोने के गहने उसे लौटा दिए जाएं. उसने यह भी बताया कि गहने सहकारी बैंक के एक लॉकर में रखे हुए थे.
https://www.youtube.com/watch?v=Ghgq2IsXyGM
याचिकाकर्ता ने बताया कि वह लॉकर में रखे गहने और दुल्हन के परिवार द्वारा उसे शादी के समय दिए गए हार को वापस कर देगा. महिला के इस पर राजी होने के बाद याचिका का निपटारा किया गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Dowry, Dowry Harassment, India, Kerala
[ad_2]
Source link