राष्ट्रीय

Noida-Greater Noida में यहां हॉर्न बजाया तो कटेगा 10 हजार का चालान, जानिए पूरा प्लान

[ad_1]

नोएडा. गौतम बुद्ध नगर (Guatam Budh Nagar) के नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हर कहीं हॉर्न बजाना अब भारी पड़ सकता है. जल्द ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस अभियान शुरू करने जा रही है. अभियान के तहत जिले के साइलेंट जोन में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. पुलिसकर्मी (Policeman) साइलेंट जोन में हॉर्न बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. 10 हजार रुपये तक का चालान भी कटेगा. हालांकि साइलेंट जोन (Silent zone) में एक तय मानक पर ही हॉर्न बजाने की अनुमति होगी. हालांकि शुरूआती हफ्ते में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा. इसके साथ ही शहरभर में प्रेशर हॉर्न (Pressure horn) बजाने वाले वाहनों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जानिए कहां हॉर्न बजाने पर की जाएगी चालान की कार्रवाई

एआरटीओ (प्रवर्तन) प्रशांत तिवारी के मुताबिक अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, कोर्ट और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के आसपास के इलाके को साइलेंट जोन कहा जाता है. ऐसे इलाकों में दिन-रात अगर कोई हॉर्न बजाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि साइलेंट जोन में दिन में 50 डेसिबल और रात में 40 डेसिबल के मानक पर हॉर्न बजाने की छूट रहेगी. लेकिन मानकों का उल्लघंन करने पर 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा.

आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस कर रही है ये तैयारी

जानकारों की मानें तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साइलेंट जोन में नो प्रेश्र हॉन का बोर्ड लगाने की तैयारी चल रही है. ऐसे इलाकों में जगह-जगह बोर्ड लगाए जाएंगे. वहीं साइलेंट जोन में ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात करने की तैयारी हो रही है. अगले दो-तीन दिन में आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का यह संयुक्त अभियान शुरू हो जाएगा.

एक कॉल-व्हाट्सएप मैसेज पर इमरजेंसी में कूड़ा उठाने आएगी कचरा एम्बुलेंस, जानिए प्लान

आप भी ऐसे कर सकते हैं प्रेशर हॉर्न बजाने वालों की शिकायत

नोएडा ट्रैफिक ने अपने कंट्रोल रूम का एक मोबाइल नंबर भी शेयर किया है. डीसीपी (ट्रैफिक) का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने यातायात संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए एक शिकायत प्रकोष्ठ भी बनाया है. उनका कहना है कि लोग हमारे कंट्रोल रूम नंबर 9971009001 पर हमसे संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=R-u_U6krsqk

ट्रैफिक जाम, वाहनों में तकनीकी खराबी, खराब ट्रैफिक लाइट, गलत जुर्माना जैसी शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकती है. नियंत्रण कक्ष शिकायत प्रकोष्ठ को सूचना साझा करेगा और संबंधित कर्मचारी समयबद्ध तरीके से मामले का समाधान करेंगे. साथ ही प्रेशर हॉर्न बजाने वालों की सूचना भी बाइक या कार के नंबर के साथ इस कंट्रोल रूम में दी जा सकती है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk