2024 आम चुनावों पर पीएम मोदी की नजर, केंद्रीय मंत्रियों पर आएगी बड़ी जिम्मेदारी
[ad_1]
पीएम मोदी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनावों के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि समय कम है और काम बहुत करने हैं.
Lok Sabha Elections 2024: पिछली काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक भी 21 अक्टूबर को सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में हुई थी. सूत्रो के मुताबिक पीएम मोदी ने इस बैठक में सभी मंत्रियों को कार-पुल कर के आने के निर्देश दिए थे. इरादा ये है कि आपसी समन्वय बेहतर रहे और एक दूसरे के मंत्रालय को लेकर काम काज को लेकर वो बात कर सकों. सूत्र बताते हैं कि एक एक कार में तीन मंत्री जिसमें एक कैबिनेट और दो राज्य मंत्री थे.
चंद महीने पहल कैबिनेट में हुए फेरबदल के बाद पीएम मोदी ने तमाम मंत्रियों के काम काज पर पैनी निगाह रखनी शुरु कर दी है. सूत्रों की माने तो 2024 के लोकसभा चुनावों तक अब इतना बड़ा फेरबदल नहीं होने वाला. जाहिर है पीएम मोदी की नजर तीन साल बाद होने वाले चुनावों में आने वाली चुनौतियों पर है. इसलिए वो चाहते हैं कि जिस गति से वो काम कर रहे हैं, उसी गति से उनका मंत्रिमंडल और सीनियिर अधिकारी भी काम में जुट जाएं. इसलिए मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में हर महीने के आखिरी बुधवार के मंत्री मंडल के समुह की बैठक बुलायी जाने वाली बैठकें भी मंत्रीमंडल के आखिरी फेरबदल के बाद खासी बढ गयी हैं. अब पीएम मोदी ने इन बैठकों को चिंतन बैठको का नाम दिया है. इन बैठको में कुछ मंत्रालयों के काम काज का प्रेजेंटेशन और उसकी समीक्षा होती है और पीएम खुद ही तमाम मंत्रियो से उनके विभागों के काम काज को आगे बढाने को लेकर
पिछली काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक भी 21 अक्टूबर को सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में हुई थी. सूत्रो के मुताबिक पीएम मोदी ने इस बैठक में सभी मंत्रियों को कार-पुल कर के आने के निर्देश दिए थे. इरादा ये है कि आपसी समन्वय बैहतर रहे और एक दूसरे के मंत्रालय को लेकर काम काज को लेकर वो बात कर सकों. सूत्र बताते हैं कि एक एक कार मं तीन मंत्री जिसमें एक कैबिनेट औऱ दो राज्या मंत्री थे. एक साथ बैठक में पहुंचे थे.. बैठक में राउंड टेबल लगे थे और हर टेबल पर तीन तीन मंत्री बैठे थे जिनमें कैबिनेट और राज्य मंत्री शामिल थे. बैठक में पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से उनके मंत्रालयों में चल रहे काम काज पर जानकारी भी मांगी और साथ में उनके मंत्रालय नया क्या कर रहे हैं इसके बारे में भी पूछा. पीएम मोदी ने मंत्रियों को कहा है कि अपने मंत्रालयो के काम काज को आगे बढाने के लिए अगली बैठकों में नए आइडिया ले कर आएं.
पीएम मोदी का संकेत साफ है कि ये मंत्रियों की ये टीम 2024 तक नतीजे देने लगे तो ही बैहतर होगा. पीएम मोदी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनावों के लिए तैयार हो जाईए क्योंकि समय कम है औक काम बबहुत करने हैं. पीएम मोदी ने दो टुक कहा कि सरकार और उनका मंत्रिमंडल जो भी काम कर रहा है लो जमीन पर भी दिखना चाहिए. छुपा संदेश ये कि सरकार के काम काज का प्रचार और प्रसार करने में भी मंत्री कोताही नहीं बरतें. पीएम मोदी ने मंत्रियों को लोगों से सीधा संवाद बढाने की नसीहत भी दी. पीएम मोदी को चिंता बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी है. सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी ने मंत्रियों को कहा कि कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से लें और उनकी समस्याओ और निवदनों को लंबे समय के लिए लटका कर नहीं रखे.
सूत्र बताते हैं कि की पीएम ने ऐसी ही एक बैठक में सभी मंत्रियों को अपने विभागों में काम कर रहे सबसे पुराने लोगों से मिलने को कहा था. पीएम मोदी के मुताबिक ये चतुर्थ श्रेणी से लेकर कोई भी कर्मचारी हो सकता है जिसने इस विभाग में अपना पूरा कार्यकाल गुजार दिया है. ऐसे लोगों से बात कर मंत्री उनका राय जाने की उनके विभाग मे कैसे सुधार लाया जा सकता है या फिर अब तक की सबसे अच्छी पैक्टिस क्या रही है जिसमें उनके विभाग ने तरक्की की हो. मंत्रियों ने पीएम मोदी के इन निर्देशों औऱ सलाहों को बड़ी गंभीरता से लिय़ा है. कोई मंत्री हर सप्ताह में एक बार ऐसे 5 पुराने लोगों को बुलाकर उनके साथ भोजन भी कर रहे है और उनकी राय भी ले रहे हैं और उन्हें कई अचरज भरी बातें पता चल रहीं है. एक मंत्री ने बताया कि ऐसी ही एक मुलाकात में एक चतुर्थ क्षेणी के कर्मचारी ने बताया कि यूपीए राजमें उनके विभाग से ऐसे दो विभागो को अलग कर दिया गया जिसकी उनके मंत्रालय को ज्यादा जरुरत रहती है. जाहिर है पीएम मोदी के इस फीडबैक का तरीका मंत्रियों को उनके विभागों की समस्याए समझने और काम को गति देने का काम कर रहा है. कुछ ऐसी ही निर्दैश कई मंत्रियों ने अपने विभाग प्रमुखों को दिए है जिन्हे कहा गया है कि वो भी अपने विभाग के पुराने लोगों से मिलें और फीडबैक लें.
पीएम मोदी ने मंत्री मंडल के समुह की ऐसी लगभग 5 बैठकें कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक एक और बैठक नवंबर में होगी. उसके बाद फिर से हर महीने में एक बार काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक का रुटीन शुरु हो जाएगा. लेकिन एक बात तो साफ है कि पीएम मोदी का मिशन 2024 शुरु हो चुका है और अब चुनाव जीतना है तो जनता को काम पूरा करके के दिखाना होगा. ये जिम्मेदारी पूरे मंत्रीमंडल की भी है जिन्हें अब बिना थके और बिना रुके काम मे जुटने का पर्याप्त संदेश मिल चुका है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link