उत्तराखंड

पिथौरागढ़ में आफत की बारिश, जगह-जगह भूस्खलन, ऊंचे इलाकों में गिरी बर्फ

[ad_1]

उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Updates) के मौसम विभाग ने 17 और 18 अक्टूबर को प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. एहतियातन सूबे के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया. रविवार और सोमवार को आसमानी आफत ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. पिथौरागढ़ (Pithoragarh Rain) में भी आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का सिलसिला जारी है और जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र दारमा घाटी में सोमवार सुबह से ही लगातार भारी बर्फबारी भी हो रही है.

आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील पिथौरागढ़ जिले में जिलाधिकारी आशीष चौहान ने सभी आपदा कंट्रोल यूनिट के साथ ही आईटीबीपी, एसएसबी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को रेस्क्यू के लिए अलर्ट कर दिया है. जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाट-पिथौरागढ़, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग और थल-मुनस्यारी राजमार्ग पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.

डीएम ने जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं और कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को भी दो दिन के लिए स्थगित किया गया है.

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ में लगातार हो रही बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही रोकने का प्रशासन का फैसला एकदम सही साबित हुआ है. दरअसल पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीना बाजार के पास और घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग बोतड़ी के पास भूस्खलन होने से सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिन्हें खोलने का कार्य किया जा रहा है.

वहीं थल-मुनस्यारी राजकीय राजमार्ग भी भूस्खलन होने से बंद हो चुका है. बॉर्डर इलाकों जौलजीबी-मुनस्यारी और तवाघाट-घटियाबगड़ में भी भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो चुकी हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk