नैनीताल में मूसलाधार बारिश का कहर, वीर भट्टी के पास मलबे में फंसी 2 गाड़ियां
[ad_1]
मलबे में कार बुरी तरह फंस गई.
वीर भट्टी के पास करीब एक किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
समूचे उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Updates) में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में भूस्खलन की खबरें भी मिल रही हैं. लगातार बरस रही इस आसमानी आफत के चलते सोमवार को नैनीताल के वीर भट्टी पुल पर भारी मात्रा में मलबा आ गया. मलबे की वजह से दो गाड़ियां वहीं फंस गईं. वीर भट्टी के पास करीब एक किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
नैनीताल (Nainital Rain) में 17 अक्टूबर की सुबह से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश 18 अक्टूबर को भी जारी रही, जिसकी वजह से भवाली-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर वीर भट्टी के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया. एक कार और एक मिनी ट्रक मलबे में फंस गया.
कार चालक विजय गुप्ता ने बताया कि वह खैरना से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे. वीर भट्टी के पास उनकी गाड़ी का टायर मलबे में फंस गया. काफी कोशिश के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद लेकर गाड़ी को धक्का लगवाने की कोशिश की. साथ ही ट्रक का सहारा लेकर भी कार को खींचकर निकालना चाहा, लेकिन नाकामी हाथ लगी. मलबा आने से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. अल्मोड़ा जा रही गाड़ियों को नैनीताल मार्ग से भेजा जा रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link