PM Modi @LoC: नौशेरा में PM मोदी बोले- शौर्य का सिलसिला ना कभी रुका है, ना कभी झुका, पढ़ें भाषण की खास बातें
[ad_1]
नौशेरा में जवानों को संबोधित करते पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए दीपों के उत्सव के अवसर पर गुरुवार को जम्मू- कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों से मुलाकात की. केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में हाल में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मोदी सुबह अपने आवास से निकले, तो सुरक्षा के कम से कम इंतजाम थे और इस दौरान यातायात के मार्ग में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया, ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो. सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को राजौरी समेत अग्रिम क्षेत्रों का हवाई दौरा किया था.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सीमावर्ती राजौरी (Rajouri) जिले के नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector) में दीपावली (Dipawali 2021) के अवसर पर गुरुवार को जवानों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने 2014 में सियाचिन का दौरा किया था. वह तभी से हर साल दीपावली पर किसी सीमावर्ती क्षेत्र में जाकर जवानों से मुलाकात करते हैं. सूत्रों ने बताया कि जब मोदी सुबह अपने आवास से निकले, तो सुरक्षा के कम से कम इंतजाम थे और इस दौरान यातायात के मार्ग में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया, ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो. सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को राजौरी समेत अग्रिम क्षेत्रों का हवाई दौरा किया था और इस दौरान उन्हें जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास वर्तमान सुरक्षा परिस्थितियों से अवगत कराया गया.
यहां पढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जवानों के संबोधन की खास बातें
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका नई ऊंचाइयों को छू रही है. महिलाओं को अब सेना में स्थायी कमीशन दिया जा रहा है. प्रमुख सैन्य संस्थानों के दरवाजे भी अब महिलाओं के लिए खोल दिए गए हैं.
मोदी ने कहा कि आज शाम को दीपावली का एक दीपक आपकी वीरता, शौर्य, पराक्रम, त्याग और तपस्या के नाम पर भारत का हर नागरिक उस दीपक की ज्योत के साथ आपको अनेक-अनेक शुभकामनाएं भी देता रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा बजट का करीब 65% खर्च देश के अंदर ही खरीद पर खर्च हो रहा है. आज देश के अंदर अर्जुन टैंक बन रहे हैं, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट भी देश के अंदर बन रहे हैं. विजयदशमी के दिन 7 ‘डिफेंस कंपनियों’ को राष्ट्र को समर्पित किया गया.
दिवाली पर नौशेरा में जवानों की वीरता और शौर्य की यादों को साझा करते हुए PM मोदी ने कहा – ‘नौशेरा के शौर्य का ये सिलसिला ना कभी रुका है, ना कभी झुका है’
पीएम ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है- लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक, जैसलमेर से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक. इससे हमें अपनी तैनाती क्षमता बढ़ाने में मदद मिली है.
मोदी ने कहा कि पहले सुरक्षा बलों के लिए रक्षा उपकरण खरीदने में सालों लग जाते थे. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की प्रतिबद्धता ही पुराने तरीकों को बदलने का एकमात्र तरीका है.
सेना के जवानों से पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान इस ब्रिगेड द्वारा निभाई गई भूमिका पर यह हर भारतीय को गर्व से भर देता है.
मोदी ने कहा कि हमारे जवान ‘मां भारती’ के ‘सुरक्षा कवच’ हैं. आप सभी की वजह से ही हमारे देश के लोग चैन की नींद सो पाते हैं और त्योहारों में खुशी रहती है.
पीएम मोदी ने सैनिकों को संबोधन में कहा- मैंने हर दिवाली हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ बिताई है. आज, मैं अपने साथ यहां सैनिकों के लिए करोड़ों भारतीयों का आशीर्वाद लेकर आया हूं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link