हिमाचल: कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा बोले-मैं धर्मशाला से लडूंगा 2022 का विधानसभा चुनाव
[ad_1]
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले में धर्मशाला से पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुधीर (Sudhir Sharma) शर्मा ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोडी है. अब वह सार्वजनिक तौर पर ये कहते हुये नजर आये कि वो साल 2022 में विधानसभा के चुनावों में धर्मशाला (Dharamshala) से ही चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने ना केवल साल 2022 में, बल्कि, ताऊम्र और आखिर दम तक धर्मशाला से ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
हालांकि, सुधीर शर्मा का ये बयान आज ऐसे मौके पर सामने आया है, जब कांगड़ा से एक बड़े ब्राह्मण नेता, कांग्रेस के कद्दावन नेता और खुद को कांग्रेस की भावी सरकार में मुख्यमंत्री देखने वाले नेता जीएस बाली के आकस्मिक निधन और हिमाचल में हुये उपचुनावों में भाजपा को मिली करारी शिकस्त के बाद आया है. इससे पहले, लोकसभा के चुनावों और धर्मशाला के उपचुनावों में सुधीर शर्मा की स्थिति ठीक उस सूरज की तरह थी, जो आसमान में छाये हुये बादलों के आगोश से कभी बाहर निकलता है तो कभी अचानक से लापता हो जाता है.
सुधीर शर्मा की इस तबियत के मद्देनजर सियासी गलियारों में सुधीर शर्मा की छबि को लेकर भी सवाल उठते रहे और साथ ही चुनाव किस पक्ष और कहां से लड़ना है. इस पर भी उनके प्रतिद्वंदी हमेशा ही चुटकियां लेते नजर आये, मगर आज तमाम अटकलों को एक साथ विराम देते हुये सुधीर शर्मा ने साफ एलान कर दिया है कि वो धर्मशाला के हैं और यहीं के मरते दम तक रहेंगे. ऐसे में उनके द्वारा धर्मशाला के मैदान को छोड़ना कतई गवारा नहीं.
क्या बोले सुधीर शर्मा
उन्होंने कहा कि मंहगाई ने आज आम जनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है, जिसके नतीजे भाजपा ने इन उपचुनावों में देख लिये हैं और ठीक इसी तरह के नतीजे साल 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों में भी देखने को मिलेंगे. बता दें कि सुधीर धर्मशाला से विधायक रह चुके हैं. हालांकि, 2019 में उपचुनाव में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link