राष्ट्रीय

पिछले 7 सालों में 8.50 लाख लोगों ने छोड़ी भारत की नागरिकता, सरकार ने संसद में दी जानकारी

[ad_1]

नई दिल्ली: कई अंतर्राष्ट्रीय सर्वे (International Survey) में भारत को रहने के लिहाज से दुनिया के बेहतर देशों में गिना गया है लेकिन हैरान करने वाली बात है कि पिछले 7 सालों में साढ़े 8 लाख से ज्यादा लोगों ने भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) छोड़ दी है. यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा (Parliament) में दी. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के डाटा के अनुसार, 30 सितंबर 2021 तक 8,81,254 नागरिकों ने भारत की नागरिकता छोड़ दी.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इससे पहले 1 दिसंबर को संसद में कहा था कि पिछले 7 सालों में 20 सितंबर तक 6,08,162 भारतीयों ने नागरिकता छोड़ दी थी. इसमें से 1,11,287 नागरिकों ने इसी साल 20 सितंबर तक अपनी भारतीय नागरिकता का त्याग किया है.

2016 से 2020 के बीच 10 हजार से ज्यादा लोगों ने ली भारत की नागरिकता
राय  ने कहा था कि 2016 से 2020 के बीच 10,645 विदेशी नागरिकों ने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन किया था. इनमें ज्यादातर पाकिस्तान से 7782 और अफगानिस्तान से 795 नागरिक शामिल थे. वहीं वर्तमान में करीब 1 करोड़ भारतीय नागरिक विदेशों में रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमले को रोकने के लिए केंद्र ने क्या किया? MoS नित्यानंद राय ने बताया

भारतीय नागरिकता से जुड़ा यह डाटा उस वक्त आया है जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बात की घोषण की है कि देशव्यापी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि वे सभी लोग जो नागरिका कानून संशोधन अधिनियम के दायरे में आते हैं वे लोग भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. नागरिकता संशोधन कानून 10 जनवरी 2020 से अस्तित्व में आ गया है. बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे. विरोध प्रदर्शन के चलते फरवरी 2020 में दिल्ली के कुछ इलाकों में दंगे हो गए थे.

दरअसल नागरिकता संशोधन कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और क्रिश्चिचन लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है. हालांकि विपक्षी दलों ने इस कानून को असंवैधानिक करार देते हुए इसका विरोध किया था.

Tags: CAA Law, NRC



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *