राष्ट्रीय

क्या पूर्वांचल में अखिलेश-राजभर के गठबंधन से है बीजेपी को टेंशन? जानिए क्या बोले CM योगी

[ad_1]

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में अब दो महीने से कम का वक्त बचा है. विपक्ष अपनी गोटियां सेट करने में लगा है, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी अपनी सरकार के कामकाज के दम पर सत्ता में वापसी की ताल ठोंक रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि पिछले तीन चुनावों से बीजेपी के गढ़ में पूर्वांचल में बीजेपी के पूर्व सहयोगी ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन करने से इलाके का सियासी समीकरण बीजेपी को नुकसान पहुंचाएगा. यही सवाल न्यूज18 इंडिया ने सीएम योगी से पूछा तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और ओम प्रकाश राजभर का हाथ मिलाना बीजेपी के लिए कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि क्षेत्र में हमारी स्थिति हमेशा मजबूत रही है. और यूपी के नागरिक कभी भी ऐसे व्यक्ति का भरोसा नहीं करेंगे, जो ब्लैकमेल करता है और मानता है कि जिन्ना देश के प्रधानमंत्री बनने के लायक थे.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस पूर्वांचल को पुरानी सरकारों ने नकार दिया था, वहां जब विकास की बात आती है, तो हमारी सरकार ने शानदार काम किया है. हम जापानी एनसिफिलाइटिस को रोकने में सफल रहे, जो हर साल हजारों बच्चों की मौत का कारण है. हमने गोरखपुर में AIIMS स्थापित किया, जिसका फायदा पूरे पूर्वांचल को हुआ. पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे आगे क्षेत्र में अर्थव्यवस्था और निवेश को बढ़ाएगा और ज्यादा रोजगार तैयार करेगा, जिससे लोगों का प्रवास करना खत्म हो जाएगा.

इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय विपक्ष के सभी नेता, उसमें सपा नेता भी है, जोकि आजमगढ़ से सांसद हैं, सबने महामारी के दौरान ना तो किसी इलाके का दौरा किया और ना ही किसी परिवार से मिलने के लिए गए. घर में बैठकर किसी के खिलाफ कुछ भी कह देना बहुत आसान है बजाय की जमीन पर उतरकर काम करने के.

‘वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का अपमान कर रहे अखिलेश’
अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन से जुड़े बयान पर उन्होंने कहा कि जहां तक अखिलेश यादव के वैक्सीन ना लगवाने की बात है, तो वे हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का अपमान कर रहे हैं और आम नागरिकों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं. चाहे अपना हो या किसी अन्य का, सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना, राजनीति से ऊपर रखी जानी चाहिए. आखिर वह किस तरह का उदाहरण जनता के सामने रखना चाहते हैं? इस तरह के नेता किसी भी सम्मान के लायक नहीं हैं. हमारी सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश की कोरोना महामारी के प्रबंधन के लिए वैश्विक स्तर पर तारीफ हो रही है. टेस्टिंग और टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश आज भारत में शीर्ष स्थान पर है.

यूपी में हर व्यक्ति को 1 डोज का लक्ष्य
सीएम योगी ने कहा कि हमने राज्य के हर योग्य व्यक्ति को दिसंबर के तीसरे हफ्ते तक वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पाने के लिए हमने हर रोज 15 से 20 लाख डोज लगाने का टारगेट सेट किया है. टीकाकरण का काम रात 10 बजे तक चलेगा और हर जिले में सक्रिय रहेगा. इस लक्ष्य को पाने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. हम रविवार को भी लोगों को वैक्सीन का टीका लगा रहे हैं.

Tags: Akhilesh yadav, Omprakash Rajbhar, UP Assembly Elections 2022, UP Election 2022, Yogi adityanath



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *