उत्तराखंड

जूनियर कैडेट एंड इंटरनेशनल फेंसिंग चैपिंयनशिप में उत्तराखंड का मान बढ़ाएगी जागेश्वर की कुसुम

[ad_1]

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे है। इसी पेश में अब कुसुम का नाम भी जुड़ चूका है। बता दें की मूल रूप से अल्मोड़ा के जागेश्वर धौलादेवी निवासी कुसुम उपाध्याय का चयन जूनियर कैडेट एंड इंटरनेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। कुसुम 25 फरवरी को चंडीगढ़ से ताशकंद रवाना होंगी। वर्तमान में कुसुम अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहती हैं। गर्वमेंट स्कूल-10 की ट्रेनी कुसुम की राष्ट्रीय स्तर पर चार रैंक है।

धौलादेवी ब्लॉक के ग्रामसभा नैनोली के पचेल की मूल निवासी कुसुम चंडीगढ़ में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही है। उनके पिता खष्टी बल्लभ उपाध्याय एक कुक और दादा मनोरथ उपाध्याय समाज सेवी हैं। इससे पहले भी वे इंटर स्कूल, इंटर कॉलेज, जूनियर नेशनल और जूनियर इंटरनेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में कई मेडल अपने नाम कर चुकी है। कुसुम ने बताया कि उनकी बहन नेहा भी फेंसिंग खेलती थीं। संसाधन के अभाव में वे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सकीं।

बहन से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने भी खेल शुरू किया और आज अपने परिवार और कोच चरणजीत कौर के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है। उनका प्रयास है कि वह इस चैंपियनशिप को जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी। बालिकाओं के लिए उनका संदेश है कि बेहतर प्रयास से ही खेल में नाम कमाया जा सकता है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk