कर्नाटक सरकार फैसला, दक्षिण अफ्रीका समेत इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य
[ad_1]
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid new variant omicron) के मामले भारत में मिलने के बाद केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई है. केंद्र ने पहले ही इसे लेकर अलर्ट जारी (Omicron Alert) कर दिया है और अलग-अलग राज्य भी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं. इस बीच कर्नाटक (Karnataka) की बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) सरकार ने भी विदेश से आने वाले यात्रियों को लिए गाइडलाइन्स (Omicron Karnataka Guidelines) जारी किए हैं. कर्नाटक सरकार ने राज्य में दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग से आने वाले यात्रियो के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु लौटे दो लोग कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों व्यक्तियों को बेंगलुरु में ही आइसोलेट किया गया है. नई गाइडलाइन्स के अनुसार अब दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने का बाद ही एयरपोर्ट के बाहर जाने दिया जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका से लौटे 1000 लोग
बता दें कि इससे पहले प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा था कि 1000 से ज्यादा लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं और सभी लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो लोग बेंगलुरु या किसी और जगह दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं उनको ट्रैस करके 10 दिन बाद एक और टेस्ट किया जाएगा.
बता दें कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका से ही सामने आया था. इसके अलावा अब इसके मामले बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल में भी देखने को मिल रहे हैं. कोविड के इस नए वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेतावनी दी. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन का संक्रमण कोरोना के पहले के वेरिएंट से ज्यादा तेजी गति से फैल सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Basavaraj Bommai, Karnataka, Omicron variant
[ad_2]
Source link