उत्तराखंड

OMG: …तो क्या इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा चाइना बॉर्डर के पास बसा ये खूबसूरत गांव?

[ad_1]

पिथौरागढ़. चाइना बॉर्डर के करीब बसा दर गांव धीरे-धीरे दरक रहा है. हालात ये हैं कि गांव के 35 घर पूरी तरह टूट गए हैं. बिन बरसात गांव में लगातार लैंडस्लाइड जारी है. दर गांव 1974 से ही दरक रहा है. बावजूद इसके गांव को बचाने की कोई गंभीर कोशिश अभी तक नहीं हुई है. भू-वैज्ञानिकों की एक टीम ने कुछ रोज पहले पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के निर्देश पर दारमा घाटी का सर्वेक्षण किया था. टीम लीडर प्रदीप कुमार ने बताया कि 35 परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना जरूरी है. गांव लगातार नीचे खिसक रहा है, जिससे ग्रामीणों को खतरा हो सकता है.

सर्वे टीम के लीडर प्रदीप कुमार कहते हैं कि सोबला-ढांकर को जोड़ने वाली रोड कटने से पहाड़ियां कमजोर हुई हैं. यही नहीं, भूमिगत जलस्रोत गांव के नीचे से रिस रहे हैं. रिसते जलस्रोत भी पहाड़ियों को लगातार कमजोर कर रहे हैं. नतीजा है कि गांव धीरे-धीरे खिसक रहा है. कुमार का ये भी कहना है कि दर गांव एक पुराने भूस्खलन क्षेत्र में बसा है. गांव के नीचे कोई भी कठोर चट्टान नहीं है, जिसके कारण कमजोर मिट्टी लगातार दरक रही है.

दर गांव में 145 परिवार रहते हैं. लेकिन सर्दियों के सीजन में ये परिवार निचले इलाकों में चले जाते हैं. लेकिन कुछ परिवार इसके बावजूद साल भर गांव में ही रहते हैं. इस साल भी अक्टूबर में आई आसमानी आफत ने दारमा घाटी में भारी तबाही मचाई है. दर के भाटखोला तोक को 1974 में ही विस्थापित कर दिया गया था. लेकिन अब खतरा धीरे-धीरे पूरे गांव पर मंडरा रहा है. दर में 80 फीसदी से अधिक घरों में दरारें आ गई हैं, जो समय के साथ लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में ग्रामीणों को हर पल डर के साये में गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है.

आपके शहर से (पिथौरागढ़)

उत्तर प्रदेश

पिथौरागढ़

उत्तर प्रदेश

पिथौरागढ़

Tags: Landslide, Pithoragarh district, Uttarakhand news



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk