राष्ट्रीय

ओमिक्रॉन के खतरे पर सचेत हुआ महाराष्ट्र, ऑक्सीजन-मेडिकल सप्लाई पर शुरू काम

[ad_1]

मुंबई. तीन दिनों के भीतर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Covid-19 Omicron) के दस मामले मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का बफर स्टॉक तैयार करना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार कोरोना के इलाज में जरूरी दवाओं (Medicine) और ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) पर फोकस करते हुए अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य की तैयारियों की समीक्षा की है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भूषण ने सलाह दी है कि मामलों के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर अभी से तैयारी जरूरी है.

नाम न छापने की शर्त पर राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के बताया- करीब साढ़े तीन लाख आइसोलेशन बेड मौजूद हैं. इसके अलावा 39 हजार आईसीयू बेड मौजूद हैं. 133898 ऑक्सीजन बेड राज्य के पास इस वक्त मौजूद हैं. साथ ही राज्य के पास पीपीई किट और एन95 मास्क पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं.

दरअसल महाराष्ट्र देश में कोरोना से पहली और दूसरी लहर में सर्वाधिक प्रभावित राज्य रहा है. दूसरी लहर में भी जब अन्य राज्यों में कोरोना का असर कम हो रहा था तब भी महाराष्ट्र और केरल महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित थे. वहीं राजधानी मुंबई महामारी से सर्वाधिक प्रभावित शहरों में रही है. हालांकि कोरोना के खिलाफ कारगर कदम उठाने के लिए बीएमसी की तारीफ केंद्र सरकार की तरफ से भी गई थी.

ये भी पढ़ें: क्या वाकई खतरनाक है ओमिक्रॉन वेरिएंट, खौफ के बीच यूरोपियन एजेंसी ने दी राहत भरी खबर

देश में ओमिक्रॉन के कुल 23 केस
भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या अब 23 हो गई है, जिसमें 10 महाराष्ट्र जयपुर से 9 और दिल्ली से एक केस भी शामिल है. जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें से अधिकतर हाल में अफ्रीकी देशों से आए हैं या इस तरह के लोगों के संपर्क में थे. इसके साथ ही चार राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में ज्यादा संक्रामक स्वरूप के मामले सामने आए हैं.

25 से अधिक देशों में फैल चुका
बता दें कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पिछले महीने पाया गया था. वहां के वैज्ञानिकों ने बोत्सवाना से लिए गए नमूनों में से एक में तेजी से फैलने वाले इस स्ट्रेन की पहचान की थी. तबसे ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोरोना वायरस 25 से अधिक देशों में फैल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन को ‘चिंता का विषय’ श्रेणी में रखा है और लोगों को इससे सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

Tags: Maharashtra, Omicron



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *