राष्ट्रीय

Mahindra Thar का DC मेकओवर है खास, जिसने एसयूवी को दिया Hulk लुक

[ad_1]

नई दिल्ली. कार को कस्टमाइज़्ड कर के उपयोग करने का प्रचलन विदेशो में काफी है, वैसे भारत में भी लोग अपने फेवरिट कार को कस्टमाइज़्ड करते है. लोग अपनी कार को अपने लिए कस्टमाइज़्ड करने के लिए लाखो रूपये खर्च कर देते है. ऐसे में ही मशहूर कस्टमाइज़्ड एक्सपर्ट्स दिलीप छाबरिया ने अब महिंद्रा की एसयूवी महिंद्रा थार को कस्टमाइज़्ड किया है. महिंद्रा की इस दमदार एसयूवी को दिलीप छाबरिया ने कमाल का कस्टमाइज़्ड कर के महिंद्रा थार हल्क में बदल दिया है. तो आइये जानते है इस कस्टमाइज़ेसन के बारे में डिटेल्स में.

शानदार लुक
महिंद्रा के इस नए ऑफ़ रोड एसयूवी का कस्टमाइज़ेसन इस कार को और दमदार लुक दे रही है. DC डिज़ाइन ने अपने नए नाम DC2 नाम से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे उसने कस्टमाइज़्ड कार की सारी खूबियों को दिखाया है. दिलीप छाबरिया ने महिंद्रा थार के एक्सटेरियर और इंटीरियर के काफी बदलाव किया है, आउटर लुक से यह दिखती तो महिंद्रा की थार ही है लेकिन इसके फ्रंट हेडलैंप, नंबर प्लेट के साथ साथ इस एसयूवी के इंटीरियर में शानदार कस्टम चेंज इस कार के लुक को और शानदार बना देती है. कस्टमाइज़ेशन के बाद इसके इंटीरियर में रेड एक्सेंट इसे और दमदार लुक दे रही है, इसके अलावा हल्क कस्टमाइज़ेसन के तौर पर बड़ा सुनरूफ इसके लुक को और भव्य बनाती है.

यह भी पढ़ें: Hero ने नई Xpulse 200 4V बाइक का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जानिए कैसी होगी ये

केवल एक्सटेरियर और इंटीरियर चेंज
किसी भी कार के कस्टमाइज़ेसन में उस कार के सिर्फ आउटर और इनर लुक में बदलाव किया जाता है, ऐसे में दिलीप छाबरिया ने थार को थार हल्क बदलने के लिए सिर्फ आउटर और इनर चेंजेज किया है. कार के इंजन या फिर मैकेनिक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आपको बता दे की महिंद्रा ने अपनी इस एसयूवी में 2.2 लीटर के mHAwk डीजल इंजन के साथ ही 2.0 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है. अपने रेज्ड लुक और दमदार परफॉरमेंस के चलते यह नई एसयूवी भारत में काफी पॉपुलर है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk