राष्ट्रीय

Mamata Banerjee Meets PM Modi: पीएम मोदी से मिलीं बंगाल की CM ममता बनर्जी, इन मुद्दों पर की चर्चा

[ad_1]

कोलकाता/नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Mamata Banerjee Meets PM Modi) से दिल्ली में मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र (Jurisdiction of BSF) को बढ़ाए जाने का मुद्दा उठाया. केंद्र ने हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र सीमा से 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया था. इसके बाद पंजाब और बंगाल के सीएम ने नाराजगी जताई है.

पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि मैंने बीएसएफ के बारे में चर्चा की और कहा कि बीएसएफ हमारा दुश्मन नहीं है. मैं सभी एजेंसियों की इज्जत करती हूं लेकिन कानून-व्यवस्था जो राज्य का विषय है इससे उसमें टकराव होता है. ममता बनर्जी ने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) से कहा कि संघीय ढांचे को बेवजह छेड़ना ठीक नहीं है, इसके बारे में आप चर्चा कीजिए और BSF के कानून को वापस लीजिए.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘हमारे यहां बहुत सारी प्राकृतिक आपदाएं हुई हैं इसमें केंद्र सरकार से हमें बहुत पैसा मिलेगा. मैंने वो पैसे देने के लिए बोला, तो उन्होंने कहा ​कि ठीक है हम परिस्थिति देख कर बताएंगे.” सीएम ममता ने कहा कि मैंने कोविड के बारे में चर्चा की. राज्य को वैक्सीन की और डोज चाहिए. मैंने जूट इंडस्ट्री के बारे में बात की.

इस दौरान ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल बिजनेस मीट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया.

Tags: Mamta Banerjee, Mamta Banerjee news hindi, PM Modi, West bengal, West Bengal Congress



[ad_2]

Source link

2 thoughts on “Mamata Banerjee Meets PM Modi: पीएम मोदी से मिलीं बंगाल की CM ममता बनर्जी, इन मुद्दों पर की चर्चा

  • [url=https://avdonufa.ru/]Хотите разбираться в рынке недвижимости? [/url]Полезные статьи и советы —

    Reply
  • GabrielGab

    Блог о здоровье, красоте, полезные советы на каждый день в быту и на даче https://lmoroshkina.ru/

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *