Monsoon Updates: झारखंड से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट
[ad_1]
रांची. झारखंड में इस मानसून सीजन में जमकर बारिश हुई. बरसात ने प्रदेश के हर कोने को भिगोया. मौसम विभाग ने अब दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, झारखंड के अधिकांश हिस्सों से मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने बताया कि इस प्रक्रिया के अगले 48 घंटों में पूरी होने की उम्मीद है. ताजा अपडेट में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अनुकूल मौसमी परिस्थिति बन गई है. बता दें कि इस बाद मानसून की वापसी काफी देरी से हो रही है. झारखंड के अलावा पूर्वी भारत के तमाम हिस्सों में इस सीजन में अच्छी बारिश हुई.
रांची मौसम केंद्र के विज्ञानियों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा मोतिहारी, गया, डाल्टेनगंज, अंबिकापुर, इंदौर, गांधीनगर, राजकोट और पोरबंदर से होकर गुजर रही है. आम तौर पर पश्चिमोत्तर झारखंड से मानसून की वापसी की शुरुआत 6 अक्टूबर से शुरू हो जाती है. लेकिन, इस अवधि के दौरान बंगाल की खाड़ी में लगातार दो निम्न दबाव के क्षेत्र बनने से मानसून देर तक सक्रिय रहा. शुरुआत में झारखंड के कई इलाकों में औसत से कम बारिश हुई थी, लेकिन बंगाल की खाड़ी में मौसमी दशाओं के बदलने से बाद में पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई.
रांची में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मैच पर संशय, वजह भी आई सामने
उत्तरी भारत के अधिकांश हिस्सों से दक्षिण-पश्चिमी मानसून की वापसी की प्रक्रिया सितंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाती है. झारखंड में यह प्रोसेस अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूरी हो जाती है, लेकिन इस बार यह पूरा चक्र देरी से पूरा हो रहा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल झारखंड के मौसमी दशाओं में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में मानसून वापसी की प्रक्रिया के जल्द ही पूरा होने की संभावना है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link