Nainital Bulletin: वीकेंड पर पर्यटकों की जबरदस्त भीड़, सड़कों पर लगा लंबा जाम
[ad_1]

वीकेंड पर काफी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचते हैं.
नैनीताल में पार्किंग फुल होने से बाहर से आ रही गाड़ियों को रूसी बाई पास पर ही रोक दिया गया.
नैनीताल में वीकेंड पर एक बार फिर काफी संख्या में पर्यटक नजर आए. एक तरफ जहां पर्यटकों से सरोवर नगरी गुलजार रही तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की यातायात को दुरुस्त रखने की कोशिश नाकाम दिखी. नैनीताल में पार्किंग फुल होने से बाहर से आ रही गाड़ियों को रूसी बाई पास पर ही रोक दिया गया. शटल सेवा के जरिए पर्यटकों को नैनीताल भेजा गया, हालांकि इसके बावजूद शहर के कई हिस्सों में जाम देखने को मिला.
शहर में ज्यादा गाड़ियों के चलते नैनीताल से पंगोट की ओर जा रहे रास्ते पर लंबा जाम लग गया. सड़क पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. काफी मशक्कत के बाद जाम से निजात मिली और यातायात सुचारु किया गया. वहीं शनिवार और रविवार को रूसी बाई पास में भी दोपहर को जाम की स्थिति देखने को मिली. गाड़ियां इतनी ज्यादा थीं कि जाम से निजात पाना मुश्किल हो गया था. पिछले वीकेंड पर भी नैनीताल में पर्यटकों की तादाद बढ़ने से जाम की समस्या देखने को मिली थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link